विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2025

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर के भाई की अमृतसर में हत्या, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल रहे शूटर के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बंबीहा गैंग ने इस वारदात को अंजाम देने की जिम्मेदारी ली है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर के भाई की अमृतसर में हत्या, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी
सिद्धू मूसेवाला.
  • पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में संलिप्त शूटर जगरूप सिंह रूपा के भाई की हत्या कर दी गई है.
  • 26 वर्षीय जुगराज सिंह की चानन गांव में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई.
  • हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और जुगराज को नजदीक से गोली मारी.
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मई 2022 में की गई हत्या में कथित तौर पर संलिप्त शूटर जगरूप सिंह रूपा के छोटे भाई की शनिवार को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पंजाब पुलिस ने रूपा को एक अन्य शूटर मनप्रीत सिंह के साथ जुलाई 2022 में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था.

चानन गांव में दिनदहाड़े जुगराज को मारी गई गोली

पुलिस ने बताया कि चानन के गांव में 26 वर्षीय जुगराज सिंह की दिनदहाड़े नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई. अमृतसर (देहात) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनिंदर सिंह ने बताया कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और दिनदहाड़े जुगराज को गोली मार दी.

सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी पुलिस

एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. उन्होंने भरोसा दिया कि हमलावरों के बारे में सुराग मिल गए हैं और जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि जुगराज के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा.

बंबीहा गैंग ने लिया जिम्मा, सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जुगराज की हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है. इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के पहुंचने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसमें आरोपियों के चेहरे नकाब से ढके हुए थे. जुगराज सिंह ने बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन गैंगस्टरों ने उसे घेर लिया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार हो गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com