पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में संलिप्त शूटर जगरूप सिंह रूपा के भाई की हत्या कर दी गई है. 26 वर्षीय जुगराज सिंह की चानन गांव में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई. हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और जुगराज को नजदीक से गोली मारी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और हमलावरों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है.