विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2017

अरविंद केजरीवाल होंगे पंजाब के CM? मनीष सिसोदिया के बयान से लगाए जा रहे कयास

अरविंद केजरीवाल होंगे पंजाब के CM? मनीष सिसोदिया के बयान से लगाए जा रहे कयास
मोहाली: पंजाब विधानसभा चुनाव में दमखम दिखाने उतरी आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने मोहाली में चुनावी जनसभा में कहा कि पंजाब के मतदाता ये मानकर वोट करें कि अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाना है. सिसोदिया ने दावा किया कि पंजाब में 'आप' की धूम मची हुई है और यहां के लोग क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारा मुकाबला नशे और बेईमानी के सौदागरों से है. पंजाब के लोग अपने आपको ऐसी सरकार देने वाले हैं जो राज्य को भ्रष्टाचार और नशे से मुक्त बनाएगी.

आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब चुनावों के लिए अपने सभी उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है और टिकट बांटने की प्रक्रिया संपन्न कर ली. लोक इंसाफ पार्टी के साथ गठबंधन करके 'आप' पंजाब में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है.

केजरीवाल को एक तरह से उनकी पार्टी द्वारा पंजाब के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के कुछ घंटे बाद भाजपा ने उन पर दिल्ली से 'भागने की तैयारी करने' के लिए निशाना साधा और उनसे पंजाब में मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा करने या दिल्ली में पद से इस्तीफा देने के लिए कहा.

दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि इस घटनाक्रम ने केजरीवाल की सत्ता के प्रति 'लालच' को उजागर कर दिया है. तिवारी ने कहा, 'दुर्भाग्य है कि एक आदमी जिसने दिल्ली नहीं छोड़ने का वादा किया था, वह अब पंजाब के लोगों को धोखा देने के लिए दो साल में ही दिल्ली की जिम्मेदारी से भाग रहा है.' (इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, मनीष सिसोदिया, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Manish Sisodia, Punjab Assembly Polls 2017, मोहाली, Mohali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com