पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लुधियाना में कोर्ट परिसर के भीतर हुए धमाके की घटना ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. घटना में दो लोगों की मौत हुई है जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने विस्फोट पर दुख जताते हुए कहा है कि राष्ट्र विरोधी ताकतों शांति को भंग करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी घटना पर अफसोस जताते हुए मृतकों के परिवार के साथ संवेदना जताई है, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. पंजाब के सीएम चन्नी ने कहा, 'चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में कुछ पंजाब विरोधी ताकतें, शांति को भंग करने का प्रयास कर रही है. पहले स्वर्ण मंदिर पर बेअदबी की कोशिश की गई अब ब्लास्ट की घटना सामने आई हैं. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.'
I am going to Ludhiana. Some anti-national elements are doing such acts as Assembly elections are nearing. The government is on alert. Those found guilty will not be spared: Punjab CM Charanjit Singh Channi on explosion at Ludhiana District Court Complex pic.twitter.com/T6trPdLr6b
— ANI (@ANI) December 23, 2021
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट में लिखा, 'लुधियाना कोर्ट परिसर से विस्फोट की विचलित करेन वाली खबर है. दो लोगों की मौत की खबर सुनकर अफसोस हुई. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.पंजाब पुलिस को मामले की तह तक जाना चाहिए. '
Disturbing news of a blast at Ludhiana court complex. Saddened to know about the demise of 2 individuals, Praying for the recovery of those injured. @PunjabPoliceInd must get to the bottom of this.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 23, 2021
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, 'पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट. कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं. पंजाब के 3 करोड़ लोग इनके मंसूबो को कामयाब नहीं होने देंगे.हमें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर रखना है.ख़बर सुनकर दुख हुआ, मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएँ एवं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट। कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। पंजाब के 3 करोड़ लोग इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। हमें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर रखना है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 23, 2021
ख़बर सुनकर दुख हुआ, मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएँ एवं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ
A very horrific incident has happened in the Ludhiana district court complex. I request everyone to stay strong & safe while police investigates cause of the blast. It is very early to assess damage but i assure everyone we will do everything to get to the bottom of this incident
— Ravneet Singh Bittu (@RavneetBittu) December 23, 2021
जानकारी के अनुसार, अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में यह धमाका दोपहर करीब 12 बजकर 22 मिनट पर हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि इससे बाथरूम की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और आसपास के कमरों के शीशे टूट गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं