
पंजाब के मोगा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दिनदहाड़े एक महिला को कथित तौर पर हिप्नोटाइज कर उससे लाखों रुपये का सोना ठग (Punjab Gold Swindle) लिया. ये घटना रविवार दोपहर को आर्य स्कूल रोड की एक दुकान में हुई. दोपहर करीब 2:30 बजे एक महिला कॉस्मेटिक की दुकान में अकेली बैठी थी. तभी लुटेरे वहां पहुंचे और उसे कथित तौर पर हिप्नोटाइज कर चंद मिनटों में उससे लाखों रुपये की सोने की तीन अंगूठियां ठगीं और मौके से फरार हो गए. यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पंजाब: मोगा में दिनदहाड़े महिला को हिप्नोटाइज कर लाखों का सोना लूटा, लुटेरे फरार#Punjab pic.twitter.com/G16zTqEsFW
— NDTV India (@ndtvindia) April 21, 2025
दुकान में बैठी महिला क डराकर ठगा सोना
पीड़ित महिला के बेटे अजय कुमार ने बताया कि वह अपनी मां नीलम को दुकान पर बैठाकर खुद घर पर खाना खाने गए थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक महिला समेत तीन लोग उनकी दुकान में आए. अंदर आते ही उन्होंने मोगा में राधास्वामी डेरा के बारे में पूछताछ की. फिर बातों-बातों में उन्होंने अजय की मां को डराना शुरू कर दिया. पीड़िता से कहा कि उनके परिवार का बुरा वक्त आने वाला है.
हिप्नोटाइज कर उतरवाईं सोने की अंगूठियां
लुटेरों ने महिला को कथित तौर पर हिप्नोटाइज कर दिया और उनके हाथ में पहनी तीन सोने की अंगूठियों को एक सफेद कपड़े में बांधने को कहा. महिला ने जैसे ही ऐसा किया फिर क्या था जालसाजों ने कपड़े की अदला-बदली कर असली अंगूठियों की जगह हरी घास बांधकर महिला को पकड़ा दी. खुद असली गहने लेकर वहां से फरार हो गए. महिला को जब होश आया और उसने कपड़ा खोला तो अंदर सोने की जगह घास देखकर उसके होश उड़ गए.
सोना ठगी की घटना CCTV में कैद
पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी और थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस घटना में उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं