विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2023

पंजाब के स्‍वास्‍थ्‍य मॉडल की अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर सराहना, आम आदमी क्लिनिक को विश्व स्वास्थ्य समिट में पहला पुरस्‍कार

भगवंत मान ने कहा कि समिट में भाग लेने वाले देशों ने आम आदमी क्लीनिक देखने और समझने में रुचि दिखाई है. वो जानना चाहते हैं कि कैसे 84 आवश्यक दवाएं और 40 से अधिक डायग्नोस्टिक्स घरों के नजदीक और बिना किसी कीमत के उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 

पंजाब के स्‍वास्‍थ्‍य मॉडल की अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर सराहना, आम आदमी क्लिनिक को विश्व स्वास्थ्य समिट में पहला पुरस्‍कार
मान ने कहा कि कई देशों ने आम आदमी क्लीनिक को देखने और समझने में रुचि दिखाई है.
नई दिल्‍ली:

पंजाब (Punjab) में संचालित आम आदमी क्लिनिक को केन्‍या के नैरोबी में आयोजित ग्‍लोबल हेल्‍थ सप्‍लाई चेन समिट में पहला पुरस्‍कार मिला है. समिट में 85 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. इस पुरस्‍कार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए मुख्‍यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि इस सम्मान ने उन्हें राज्य के लोगों की सेवा करने के लिए और अधिक विनम्रता और समर्पण से भर दिया है. साथ ही इसके लिए उन्‍होंने पंजाब के लोगों को बधाई दी है. 

मुख्‍यमंत्री मान ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा, " पंजाब के स्‍वास्‍थ्‍य मॉडल की अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सराहना की गई है. पंजाब के लिए गर्व का क्षण. हमारे आम आदमी क्लीनिकों को केन्या की राजधानी नैरोबी में ग्लोबल हेल्थ सप्लाई चेन समिट में पहला स्थान मिला है. साथ ही 85 देशों के प्रतिनिधियों ने पंजाब के स्वास्थ्य मॉडल की सराहना की है. इस उपलब्धि के लिए पंजाब का स्वास्थ्य विभाग बधाई का पात्र है. आज हमें और ताकत मिली है, हम पंजाब को स्वस्थ बनाने के लिए और मजबूती से से काम करेंगे. हमारा सपना, सेहतमंद पंजाब." 

इस बारे में विवरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से भेजी गई प्रविष्‍टी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. 

उन्होंने कहा कि भाग लेने वाले देशों ने आम आदमी क्लीनिक देखने और समझने में रुचि दिखाई है. उन्‍होंने बताया कि वो देश जानना चाहते हैं कि कैसे 84 आवश्यक दवाएं और 40 से अधिक डायग्नोस्टिक्स घरों के नजदीक और मरीजों को बिना किसी कीमत के उपलब्ध कराए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें :

* अमृतसर में पंजाब पुलिस के ASI की गोली मारकर हत्या, विपक्ष ने AAP पर साधा निशाना
* आटे की ‘होम डिलीवरी' योजना को लेकर भाजपा, कांग्रेस ने पंजाब में आप सरकार पर निशाना साधा
* पंजाब में संदिग्ध ड्रग ओवरडोज से दो भाइयों की मौत, कांग्रेस-BJP ने CM भगवंत मान पर साधा निशाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com