विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2017

पंजाब के 48 मतदान केंद्रों पर दोबारा होगी वोटिंग, चुनाव आयोग ने दिए आदेश

पंजाब के 48 मतदान केंद्रों पर दोबारा होगी वोटिंग, चुनाव आयोग ने दिए आदेश
पुनर्मतदान नौ फरवरी यानि आगामी गुरुवार को होगा... (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
चंडीगढ़: पंजाब के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 48 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान होंगे. चुनाव आयोग ने यह आदेश दिए. निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने यहां मंगलवार को कहा कि पुनर्मतदान नौ फरवरी यानि आगामी गुरुवार को होगा.

निर्वाचन आयोग ने अमृतसर लोकसभा सीट के कुछ मतदान केंद्रों पर भी पुनर्मतदान के आदेश दिए. सतलुज-यमुना लिंक नहर मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के चलते यह सीट खाली हुई थी.

जिन विधानसभा क्षेत्रों में पुनर्मतदान होने हैं, उनमें मजीठा, संगरूर, मुक्तसर, मोगा तथा सारदुलगढ़ शामिल हैं.

चार फरवरी को हुए मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी के चलते इन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होगा. पंजाब में रविवार को संपन्न हुए मतदान में 81 महिला व एक किन्नर उम्मीदवार सहित कुल 1,145 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई. मतगणना 11 मार्च को होगी. (इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, पंजाब चुनाव 2017, चुनाव आयोग, पुनर्मतदान, मजीठा, संगरूर, मुक्तसर, मोगा, Punjab, Punjab Elections 2017, Election Commission Of India, Majitha, Sangroor, Muktsar, Moga, Re Election
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com