विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2017

पंजाब : इलाज के दौरान अस्पताल से भागा कैदी, हत्या के मामले था जेल में बंद

हत्या के एक मामले में दोषी करार एक कैदी को कपूरथला के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए लाया गया था लेकिन वह इलाज के दौरान वहां से फरार हो गया. वह हेपेटाइटिस सी विषाणु से ग्रस्त था.

पंजाब : इलाज के दौरान अस्पताल से भागा कैदी, हत्या के मामले था जेल में बंद
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
हत्या के एक मामले में दोषी करार एक कैदी को कपूरथला के सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए लाया गया था लेकिन वह इलाज के दौरान वहां से फरार हो गया. वह हेपेटाइटिस सी विषाणु से ग्रस्त था.

यह भी पढ़ें:  बिहार : बक्सर केंद्रीय जेल की दीवार फांदकर फरार हुए पांच कैदी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संदीप शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि कैदी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जेल अधिकारी बुधवार की दोपहर में चार कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए थे.

यह भी पढ़ें: कानपुर जेल से बलिया पेशी पर गया कैदी सिपाहियों के साथ मारपीट कर फरार

पुलिस ने बताया कि कैदियों में से एक पंकज हेपेटाइटिस सी विषाणु से पीड़ित था. वह अस्पताल की लेबोरेट्री में अपने खून के नमूने देने के दौरान फरार हो गया. वह जालंधर के दानुष मांड इलाके का रहनेवाला है और हत्या के एक मामले में जेल की सजा काट रहा था.

VIDEO: कैसे भोपाल जेल से भागे कैदी? पंजाब में यह कोई नया मामला नहीं है. कभी इलाज के दौरान तो कभी पेशी के दौरान कैदी पुलिस को चमका देकर कैद से फरार हो गए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: