विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2017

पंजाब में पुलिस का अपराधियों के आगे घुटने टेकना गठबंधन की नीतियों का नतीजा : कांग्रेस

पंजाब में पुलिस का अपराधियों के आगे घुटने टेकना गठबंधन की नीतियों का नतीजा : कांग्रेस
पंजाब कांग्रेस ने प्रदेश में अपराध बढ़ने के लिए शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
जालंधर: पंजाब में आपराधिक घटनाओं में हुई बढ़ोत्तरी पर राज्य की निवर्तमान गठबंधन सरकार की आलोचना करते हुए प्रदेश कांग्रेस ने आज यहां कहा है कि प्रदेश में अपराधियों के आगे पुलिस बेबस है तथा ऐसा लगता है कि घुटने टेक दिए हैं और यह सब गठबंधन की नीतियों का नतीजा है.

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सतनाम सिंह कैंथ ने रविवार को कहा, ‘‘राज्य में हत्या एवं गोलीबारी की अन्य घटनाओं का दौर जारी है. ऐसा प्रतीत होता है जैसे प्रदेश की पुलिस बेबस है और अपराधियों के समक्ष घुटने टेक दिए हैं.’’ कैंथ ने कहा, ‘‘जालंधर और लुधियाना का हत्याकांड होशियारपुर की घटना और पूरे पंजाब में हो रही ऐसी वारदातों के लिए निवर्तमान गठबंधन सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं जिन्होंने पिछले दस साल में अपराध उद्योग को खूब बढ़ावा दिया और पुलिस को कमजोर करने का काम किया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश की आगामी कांग्रेस की सरकार राज्य में न केवल अपराधियों पर नकेल कसेगी बल्कि प्रदेश की पुलिस को चुस्त दुरुस्त करेगी. मौजूदा सरकार को अब भी अपने बचे कार्यकाल में कम से कम अपराध पर नियंत्रण करने का काम करना चाहिए ताकि निर्दोष लोगों की हत्या न हो.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, Punjab, पंजाब पुलिस, Punjab Police, कांग्रेस, Congress, अकाली दल-बीजेपी गठबंधन, SAD-BJP Alliance
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com