विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2023

स्‍वतंत्रता दिवस से पहले पाकिस्‍तानी ड्रोन बरामद, BSF और पंजाब पुलिस ने चलाया था अभियान

बीएसएस और पंजाब पुलिस के जवानों ने संयुक्‍त रूप से तरनतारन जिले के लखना गांव में तलाशी अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान गांव के एक कुएं से प्‍लास्टिक की थैली में रखा और ईंटों से बंधा ड्रोन बरामद किया गया.

स्‍वतंत्रता दिवस से पहले पाकिस्‍तानी ड्रोन बरामद, BSF और पंजाब पुलिस ने चलाया था अभियान
तरनतारन के लखना गांव से ड्रोन को टूटी हालत में बरामद किया गया है. 
नई दिल्‍ली:

स्‍वतंत्रता दिवस के मद्देनजर देश भर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. पंजाब की पाकिस्‍तान से लगती अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर भी एजेंसियां पैनी नजर बनाए हुए है. साथ ही सीमा से लगते इलाकों में किसी भी तरह की अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए समय-समय पर अभियान भी चला रही है. रविवार को पंजाब के तरनतारन जिले में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने एक पाकिस्‍तानी ड्रोन बरामद किया है. बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने एक सूचना के बाद रविवार सुबह संयुक्‍त रूप से एक तलाशी अभियान चलाया था, जिसके बाद ड्रोन की बरामदगी की गई है.

जानकारी के मुताबिक, बीएसएस और पंजाब पुलिस के जवानों ने संयुक्‍त रूप से तरनतारन जिले के लखना गांव में तलाशी अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान गांव के चप्‍पे-चप्‍पे की तलाशी ली गई. इस दौरान एक कुएं से प्‍लास्टिक की थैली में रखा और ईंटों से बंधा ड्रोन बरामद किया गया. ड्रोन को टूटी हालत में बरामद किया गया है. 

अभियान के दौरान बरामद ड्रोन एक क्‍वाडकॉप्‍टर है. बता दें कि क्‍वाडकॉप्‍टर एक विशेष प्रकार का ड्रोन होता है, इसके उड़ने के लिए चार अलग-अलग रोटर होते हैं. यह हमेशा रिमोट के जरिए संचालित किए जाते हैं. 

यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह का ड्रोन बरामद किया गया है. इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. पाकिस्‍तान हथियारों और ड्रग्‍स की सप्‍लाई के लिए इनका इस्‍तेमाल करता रहा है. 

ये भी पढ़ें :

* पंजाब के तरनतारन में तस्‍कारों और पुलिस के बीच मुठभेड़, फायरिंग में एक की मौत
* पंजाब के शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूल की फोटो शेयर की, CM केजरीवाल ने की सराहना
* स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब की भगवंत मान सरकार खोलेगी 76 और मोहल्ला क्लीनिक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: