
पंजाब के नौशेरा ढल्ला गांव में रविवार को ऑनर किलिंग (झूठी शान की खातिर हत्या) के संदिग्ध मामले में नव विवाहित जोड़े की कथित तौर पर वधू पक्ष ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. सराय अमानत खान पुलिस थाने के प्रभारी किरनजीत सिंह के अनुसार महिला के संबंधियों ने मोटरसाइकिल सवार नवविवाहित जोड़े को सड़क के बीचोंबीच रोका.
लड़की करना चाहती थी लव मैरिज, पिता ने हत्या कर जुर्म छिपाने के लिए शव के साथ किया ऐसा...
थाना प्रभारी ने कहा कि इसके बाद महिला के संबंधी कथित रूप से उन्हें गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस ने कहा कि अमनप्रीत कौर (23) ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ उसी गांव के अमनदीप सिंह (24) से चार महीने पहले शादी की थी. पुलिस ने कहा कि महिला के परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ हत्या और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं