विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2017

राखी सावंत के खिलाफ नया गिरफ्तारी वारंट जारी, लुधियाना की अदालत ने जमानत याचिका खारिज की

महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ ''आपत्तिजनक' टिप्पणी करने का मामला, सात अगस्त को अदालत के समक्ष पेश करने का निर्देश

राखी सावंत के खिलाफ नया गिरफ्तारी वारंट जारी,  लुधियाना की अदालत ने जमानत याचिका खारिज की
राखी सावंत के खिलाफ लुधियाना की अदालत ने नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
लुधियाना: लुधियाना की एक अदालत ने अभिनेत्री राखी सावंत की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी और महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ ''आपत्तिजनक' टिप्पणी करने के संबंध में उनके खिलाफ नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया.

न्यायिक मजिस्ट्रेट विशव गुप्ता ने उन्हें सात अगस्त को अदालत के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया. अदालत ने दो जून को उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए लुधियाना के पुलिस आयुक्त से कहा था कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि उन्हें शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाए.
(इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: