विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2016

पंजाब में चुनाव की तैयारियों की चुनाव आयोग ने की समीक्षा

पंजाब में चुनाव की तैयारियों की चुनाव आयोग ने की समीक्षा
चुनाव आयोग द्वारा अगले सप्‍ताह पंजाब चुनावों की घोषणा करने की संभावना है
मोहाली: पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने आज राज्य का दौरा किया और चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा की.

सक्सेना ने पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए उनसे कहा कि वे बिना भय और पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करें ताकि भारतीय चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का अक्षरश: पालन किया जा सके जिससे निष्पक्ष चुनाव हो.

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने का सबसे महत्वपूर्ण कार्य संभालेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी तत्वों और संदिग्ध साख वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर चुनाव आयोग की लगातार नजर रहेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, पंजाब, पंजाब न्‍यूज, चुनाव आयोग, Punjab Elections 2017, Punjab, Punjab News, Election Commission