विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2021

पंजाब में निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान समाप्त

पंजाब में 14 फरवरी को होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुक्रवार को समाप्त हो गया. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि रविवार को आठ नगर निगम, 109 नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए मतदान होगा.

पंजाब में निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान समाप्त
प्रतीकात्मक तस्वीर
चंडीगढ़:

पंजाब में 14 फरवरी को होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुक्रवार को समाप्त हो गया. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि रविवार को आठ नगर निगम, 109 नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए मतदान होगा. उन्होंने कहा कि 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव प्रचार शाम पांच बजे समाप्त हुआ.

अधिकारियों ने कहा कि मतदान से संबंधित सामग्री और ईवीएम, 13 फरवरी को मतदान अधिकारियों को सौंप दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और 17 फरवरी को मतगणना होगी. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

कृषि कानूनों को लेकर पिछले साल भगवा दल के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद यह पहला चुनाव है जिसमें अकाली दल और भाजपा अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Civic Elections, Punjab, निकाय चुनाव, पंजाब