विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2017

पंजाब : BSF ने भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार

बीएसएफ ने बताया कि इस शख्स को अबाद सीमा चौकी के निकट संदिग्ध रूप से घूमते हुए पाया गया था.

पंजाब : BSF ने भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
गुरदासपुर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को एक पाकिस्तानी नागरिक को संदिग्ध रूप से घूमते हुए पकड़ लिया.

बीएसएफ ने बताया कि संबंधित व्यक्ति को जिले के अबाद सीमा चौकी (बीओपी) के निकट संदिग्ध रूप से घूमते हुए पाया गया था, जिसके बाद उसे पकड़ा गया था.

यह भी पढ़ें : BSF महानिदेशक ने कहा, भारत-पाक सीमा पर बाड़ लगाना प्राथमिकता

बीएसएफ ने बताया कि बाद में इस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया, जो कि मानसिक रूप से असंतुलित प्रतीत हो रहा है. शायद वह गलती से सीमा पार करके भारत आ गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: