पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. पंजाब में भी भीषण ठंड से लोग परेशान हैं. भगवंत मान (Bhagwant Maan) सरकार ने ठंड को देखते हुए कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं सोमवार से दिन के 10 बजे से 3 बजे तक चलाने का आदेश दिया है. बताते चलें कि इससे पहले मान सरकार ने 31 दिसंबर को 14 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया था.
पंजाब शीत लहर की चपेट में
बताते चलें कि रविवार को हरियाणा और पंजाब शीत लहर की चपेट में रहे, दोनों राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया. मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के बल्लोवाल सौंखरी में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा. दोनों राज्यों में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
चंडीगढ़ भी भीषण ठंड न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री तक पहुंचा
दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ भी भीषण ठंड की चपेट में रही, जहां न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम था. पंजाब में अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पटियाला और लुधियाना में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.4 और 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.2, 4.2, चार और 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें-:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं