विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2017

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के अधिकारियों पर लगाया स्ट्रांग रूम से ईवीएम को हटाने का आरोप

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के अधिकारियों पर लगाया स्ट्रांग रूम से ईवीएम को हटाने का आरोप
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कुछ अधिकारियों पर पंजाब में एक स्ट्रांग रूम से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को हटाने की कोशिश करने आरोप लगाया. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चार फरवरी को मतदान हुआ था. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "यह बिल्कुल चकित करने वाला है. पंजाब के अधिकारी ईवीएम मशीनें हटाने की कोशिश कर रहे हैं."

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें कुछ लोग ऐसे बॉक्स खोल रहे हैं और उसे उठा कर ले जा रहे हैं, जिसमें ईवीएम भरे हुए लगते हैं. केजरीवाल ने कहा, "अधिकारी स्ट्रांग रूम में कुछ कागजात लेने के बहाने गए, लेकिन उन्होंने ईवीएम हटाने शुरू कर दिए."

केजरीवाल की प्रतिक्रिया एक अन्य ट्वीट के जवाब में आई है, जिसमें दावा किया गया है कि लुधियान के निर्वाचन अधिकारी ने चार लोगों को स्ट्रांग रूम में घुसने की अनुमति दी, जहां ईवीएम रखे गए हैं. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, पंजाब, अधिकारी, स्ट्रांग रूम, ईवीएम, Arvind Kejriwal, Punjab, Officer, Strong Room, EVM
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com