पठानकोट में तलाशी अभियान में जुटे पुलिस कर्मी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंजाब के पठानकोट में सेना की वर्दी वाला एक लवारिश बैग मिला
एक स्थानीय निवासी ने कल बैग के बारे में पुलिस को सूचना दी
पठानकोट शहर और ममून छावनी में तलाशी अभियान चलाया गया.
अधिकारी ने बताया, ‘‘किसी संदिग्ध व्यक्ति की तलाश के लिए हमने सेना के अधिकारियों के साथ यहां एक तलाशी अभियान शुरू किया है.’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘यहां डिफेंस रोड के नजदीक एक सूनसान जगह पर गेहूं के आटे की एक बोरी में पांच शर्ट और चार पतलून मिली.’’

वर्ष 2015 में सेना की वर्दी पहने हुये तीन सशस्त्र आतंकवादियों ने एक कार अगवा कर लिया था और गुरुदासपुर जिले के दिनानगर शहर में एक पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया था.

उन्होंने एक पुलिस अधीक्षक सहित सात लोगों की हत्या कर दी थी. बाद ने उन्हें ढेर कर दिया गया था.

पिछले साल चार आतंकवादी सीमा पार से घुस आये थे और एक एवं दो जनवरी की दरम्यानी रात में पठानकोट एयर बेस पर हमला कर दिया था जिसमें सात सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं