- बुधवार पेठ इलाके में जर्जर पड़ चुकी आवासीय इमरात ढही
- घटना में 70 वर्षीय महिला समेत दो लोग घायल हो गए
- 90 से 100 वर्ष पुरानी सिंघलिया वाडा इमारत का 75 प्रतिशत हिस्सा ढह गया
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) शहर में बुधवार पेठ इलाके में जर्जर पड़ चुकी आवासीय इमरात ढह जाने की घटना में 70 वर्षीय महिला समेत दो लोग घायल हो गए. दमकल विभाग के अधिकारी प्रदीप खेडेकर ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह करीब सवा सात बजे हुई जब 90 से 100 वर्ष पुरानी सिंघलिया वाडा इमारत का 75 प्रतिशत हिस्सा ढह गया. वाडा कई कमरों के घरों वाली पुरानी इमारत थी. खेडेकर ने कहा, 'जैसे ही हमें सूचना मिली, दमकल विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई और पाया कि पहली मंजिल पर रह रहे परिवार के दो सदस्य मलबे के नीचे दबे हुए हैं.'
उन्होंने बताया कि घायलों - गंगुबाई कल्याणी (70) और विनायक कल्याणी (48) को मलबे के नीचे से निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने बताया कि इन दो घायलों के अलावा कोई भी वाडा में नहीं रह रहा था. यह इमारत काफी पुरानी और जर्जर स्थिति में थी. उन्होंने कहा, 'मलबे को साफ करने का काम जारी है.'
कर्नाटक के धारवाड़ में निर्माणाधीन इमारत के ढहने से 1 की मौत, 40 लोगों के फंसे होने की आशंका
इससे पहले कर्नाटक के धारवाड़ (Dharwad) में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने (Karnataka Building Collapse) से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, वहीं 6 लोगों के घायल हुए थे. इसके साथ ही 40 से ज्यादा लोगों के मलबे में फंसे गए थे. घटना के बारे में कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) की तरफ से यह जानकारी दी गई थी. जिस जगह यह हादसा हुआ था वह बेंगलुरु से 700 किलोमीटर उत्तर में थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं