राकेश गंगुर्दे और सोनाली की शादी चार साल पहले हुई थी
- पुणे के एक शख्स ने पत्नी की हत्या के बाद खुद को फांसी लगाई
- बताया जा रहा है कि दोनों के बीच परिवार नियोजन को लेकर बहस हो जाती थी
- महिला के भाई ने पुलिस के साथ मिलकर घर का दरवाज़ा तोड़ा और मामला सामने आया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पुणे:
महाराष्ट्र के पुणे में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबरों के अनुसार 34 साल के शख्स ने कथित तौर पर पहले तो अपनी पत्नी की हत्या की और उसके बाद अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर खुद भी जान दे दी. पुलिस के अनुसार महिला का भाई जब देर रात उनके हड़पसर स्थित घर पहुंचा, तब मामला सामने आया. भाई ने वहां पति-पत्नी दोनों को मरा हुआ पाया. मृतक राकेश गंगुर्दे एक निजी आईटी कंपनी में काम करते थे और सोनाली कम्प्यूटर इंजीनियर थी. दोनों की शादी चार साल पहले हुई थी और उनके कोई बच्चा नहीं था.
हड़सपर पुलिस थाने की पुलिस के मुताबिक ‘राकेश की ओर से कथित तौर पर लिखे गये आत्महत्या नोट के अनुसार वह सोनाली से खुश नहीं था. वह परिवार नियोजन के बारे में बहस करती रहती थी और वह सोशल मीडिया पर अपने एक पुरष दोस्त के संपर्क में थी, जिसकी वजह से उसे यह कठोर कदम उठाना पड़ा.’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘सोनाली की मां ने अपनी बेटी को फोन लगाया और जब उससे संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने पुणे में ही रह रहे अपने पुत्र को फोन किया. मां के फोन के बाद सोनाली का भाई रात को महिला के अपार्टमेंट पहुंचा जहां उसने दरवाजा खोलने को प्रयास किया, लेकिन अंदर से बंद होने के कारण वह दरवाजा नहीं खोल पाया. बाद में पुलिस की मदद से उसने दरवाजा तोड़ा गया जहां राकेश को फंदे से झूलता पाया. जबकि सोनाली मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी हुई थी.’ पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पहली बार में देखकर लगता है कि सोनाली की हत्या की गयी है. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
(इनपुट भाषा से...)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हड़सपर पुलिस थाने की पुलिस के मुताबिक ‘राकेश की ओर से कथित तौर पर लिखे गये आत्महत्या नोट के अनुसार वह सोनाली से खुश नहीं था. वह परिवार नियोजन के बारे में बहस करती रहती थी और वह सोशल मीडिया पर अपने एक पुरष दोस्त के संपर्क में थी, जिसकी वजह से उसे यह कठोर कदम उठाना पड़ा.’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘सोनाली की मां ने अपनी बेटी को फोन लगाया और जब उससे संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने पुणे में ही रह रहे अपने पुत्र को फोन किया. मां के फोन के बाद सोनाली का भाई रात को महिला के अपार्टमेंट पहुंचा जहां उसने दरवाजा खोलने को प्रयास किया, लेकिन अंदर से बंद होने के कारण वह दरवाजा नहीं खोल पाया. बाद में पुलिस की मदद से उसने दरवाजा तोड़ा गया जहां राकेश को फंदे से झूलता पाया. जबकि सोनाली मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी हुई थी.’ पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पहली बार में देखकर लगता है कि सोनाली की हत्या की गयी है. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
(इनपुट भाषा से...)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं