विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2016

पुणे में फिर पकड़ा गया एक करोड़ रुपये से अधिक का काला धन!

पुणे में फिर पकड़ा गया एक करोड़ रुपये से अधिक का काला धन!
मुंबई: पुणे पुलिस ने एक बार फिर करोड़ों की नकदी पकड़ी है. पुणे की लश्कर पुलिस ने भरत राजमल शाह के पास से 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये जब्‍त किए हैं. बरामद रुपये बंद कर दिए गए 500 और 1000 के नोटों में हैं. पुलिस के मुताबिक, भरत उन नोटों को बदलवाने के लिए लाया था.

लश्कर पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि एमजी रोड, कैनरा बैंक के सामने एक शख्स 25 फीसदी कमीशन पर नोट बदलवाने आने वाला है. पुलिस ने पहले से वहां नजर रखी और शक के आधार पर एक कार की तलाशी लेने पर उसमें 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपये रखे मिले. धनराशि कपड़े के थैले में रखी हुई थी. पुलिस के मुताबिक, रुपये जब्‍त कर मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है.

इसके पहले पुणे पुलिस 23 नवंबर को पुणे कॉर्पोरेशन के पास एक दफ्तर से भी 1 करोड़ 11 लाख 46 हजार रुपये बरामद कर चुकी है. तब अंकेश अग्रवाल नाम का शख्स उस रकम को बदलवाने के लिए लाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुणे, पुणे पुलिस, भरत राजमल, पुराने नोट जब्‍त, नोट बदली, Pune, Pune Police, Bharat Rajmal, Old Notes Recovered, Note Exchange
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com