
- पुणे में एक पति पर पत्नी के नहाने और निजी पलों के वीडियो चुपके से रिकॉर्ड करने का आरोप लगा है
- पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि पति ने वीडियो क्लिप्स वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगे हैं
- दोनों पति-पत्नी सरकारी सेवा में प्रथम श्रेणी के अधिकारी हैं, पति ने मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का दावा किया है
महाराष्ट्र के पुणे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक पति पर घर में चुपके से जासूसी कैमरे लगवा कर अपनी ही पत्नी के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप है. पत्नी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके नहाने और अन्य निजी पलों के वीडियो उसके पति ने रिकॉर्ड किए हैं और इन वीडियो क्लिप्स को वायरल करने की धमकी देकर पत्नी पर कार की किश्तों के लिए मायके से 1.5 लाख रुपये लाने का दबाव बनाया.
30 वर्षीय पीड़िता ने पुणे के अंबेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता की शादी 2020 में हुई थी. अपनी शिकायत में पत्नी ने बताया है कि उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में प्रथम श्रेणी के अधिकारी हैं. शिकायत के मुताबिक पति अपनी पत्नी पर शक करते हुए लगातार उसे गालियां और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा है.
पत्नी के नहाते हुए निजी वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए पति ने गुप्त कैमरे लगाए. पत्नी की शिकायत पर पति सहित सात ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है; जिनमें सास, ससुर, देवर और अन्य रिश्तेदार शामिल हैं. इस मामले में पति और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ अंबेगांव पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी साक्ष्य, वीडियो फुटेज और अन्य विवरणों की पडताल की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं