विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2016

पुणे के पास गन्ने के खेत में तेंदुए के 3 छोटे छोटे बच्चे मिले

पुणे के पास गन्ने के खेत में तेंदुए के 3 छोटे छोटे बच्चे मिले
पुणे: पुणे के शिरूर में खेत में काम कर रहे मजदूरों को तेंदुए के तीन छोटे - छोटे बच्चे मिले. वाकया 16 नवंबर का है जब पुणे में शिरूर के पास वडगांव में मजदूर खेत में गन्ने की कटाई कर रहे थे तब उन्हें तीनों बच्चे वहां दिखे.

मजदूरों ने खेत के मालिक को सूचना दी. बच्चे तेंदुए के थे इसलिए तुरंत वन विभाग को सूचित किया गया. वन विभाग वालों ने बच्चों की प्राथमिक जांच के बाद जब उन्हें स्वस्थ पाया तो रात में भी खेत में ही रखने का फैसला किया. उन्हें अंदेशा था कि मादा तेंदुआ आसपास में शिकार के लिए गई होगी और वो बच्चों के पास जरूर लौटेगी. हुआ भी वही, दूसरे दिन सुबह बच्चे वहां नहीं मिले. मादा तेंदुआ तीनों को लेकर जा चुकी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेंदुए के बच्‍चे, पुणे, शिरूर, खेत में मिले तेंदुए के बच्‍चे, Leopard Cubs, Pune, Shirur, Leopard Cubs Found In Fields
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com