विज्ञापन

अगर कंपनी आपके PF अकाउंट में नहीं जमा कर रही पैसा तो न हो परेशान, ऐसे करें शिकायत

EPF Balance Online 2024: PF का पैसा जमा करवाने की जिम्मेदारी कंपनी की होती है. लेकिन कई सारे मामलों में  ऐसा देखा गया है कंपनियां अपने कर्मचारी के PF का पैसा जमा नहीं करवाती हैं.

अगर कंपनी आपके PF अकाउंट में नहीं जमा कर रही पैसा तो न हो परेशान, ऐसे करें शिकायत
EPFO Rule: . PF से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए आप EPFO के हेल्पलाइन नंबर 14470 पर भी कॉल कर सकते है.
नई दिल्ली:

अगर किसी कंपनी में 20 या उससे ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं तो उनका प्रोविडेंट फंड अकाउंट (PF Accounts) होना जरूरी होता है. सरकारी नियमों के मुताबिक, एम्प्लॉई यानी कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा PF अकाउंट में जमा होता है और इतनी ही रकम कंपनी भी अपनी तरफ से डिपॉजिट करती है. PF का पैसा (EPF balance check) जमा करवाने की जिम्मेदारी कंपनी की होती है.

लेकिन कई सारे मामलों में ऐसा देखा गया है कंपनियां अपने कर्मचारी के PF का पैसा जमा नहीं करवाती हैं.अगर आपकी कंपनी भी पीएफ के पैसे जमा करने में आनाकानी करती है तो आप बिना किसी झिझक के इसकी शिकायत कर सकते हैं.

प्रूफ के तौर पर ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी

अगर आपकी कंपनी ने भी PF जमा नहीं किया है तो उसकी शिकायत करने के लिए प्रूफ के तौर पर आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे, ताकि पता चल सकें कि आपके अकाउंट में PF की रकम जमा नहीं हुई है. आप प्रूफ या सबूत के तौर पर अपनी सैलरी स्लिप या फिर EPF अकाउंट स्टेटमेंट जमा कर सकते हैं.

शिकायत करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

कई कंपनी EPF अकाउंट में अपना कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं देती है. अगर आप की कंपनी भी ऐसा ही कर रही है, तो आप इसकी शिकायत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से कर सकते हैं. अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए नीचे बताए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

स्टेप1 - सबसे पहले EPFIGMS के पोर्टल https://epfigms.gov.in/ पर जाएं.
स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज पर अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर एंटर करें.
स्टेप 3 - वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद “Register Grievance” टैब पर जाकर “Non-Deposit of PF” के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
स्टेप 4 - अब इसमें अपना नाम, कंपनी का नाम, अपना PF अकाउंट नंबर, कॉन्ट्रीब्यूशन अमाउंट और कंप्लेंट की डिटेल भरें.
स्टेप 5 -  सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके Submit पर क्लिक करें.

EPFO  हेल्पलाइन नंबर की भी ले सकते हैं मदद

इसके बाद आपको अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए एक नंबर दिया जाएगा, जिसकी मदद से आप अपनी शिकायत की स्थिति को आसानी से चेक कर सकते है. PF से जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए आप EPFO के हेल्पलाइन नंबर 14470 पर भी कॉल कर सकते है.

PF बैलेंस कैसे चेक करें? (EPF Passbook balance check)

अगर आपकी सैलरी से भी PF कट रहा है,तो समय-समय पर चेक करते रहें कि आपकी कंपनी अपना कॉन्ट्रीब्यूशन PF अकाउंट में डाल रही है या नहीं. EPFO मेंबर घर बैठे अपने PF बैलेंस को चेक कर सकते हैं. पीएफ बैलेंस को चेक (PF Balance Check)करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Our Services टैब में ‘For Emloyees' ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, उसमें “member passbook” के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब अपना UAN नंबर और पासवर्ड एंटर करें,. 
  • पोर्टल पर login करने के बाद आपको अपना EPF Balance नजर आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- PF अकाउंट से पैसे निकालने के लिए बैंक डिटेल्स अपडेट करना है जरूरी, जान लें पूरा प्रोसेस

EPF Balance Online 2024: पीएफ अकाउंट में कितना है बैलेंस? घर बैठे इन आसान तरीकों से करें चेक

EPFO दे रहा है मैरिज एडवांस की खास सुविधा, जानें शादियों के मौके पर कैसे निकाल सकते हैं PF का पैसा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सलमान खान के दिल पर लग गई थी इस शख्स की एक बात, 36 साल तक भाईजान ने नहीं की पार्टी
अगर कंपनी आपके PF अकाउंट में नहीं जमा कर रही पैसा तो न हो परेशान, ऐसे करें शिकायत
सभी हीरोइनों से हुआ रिजेक्ट, लोगों ने दी घर जाकर इडली बेचने की सलाह, आज साल के 100 करोड़ कमाता है ये सुपरस्टार...पहचाना क्या?
Next Article
सभी हीरोइनों से हुआ रिजेक्ट, लोगों ने दी घर जाकर इडली बेचने की सलाह, आज साल के 100 करोड़ कमाता है ये सुपरस्टार...पहचाना क्या?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com