विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2023

करीब 3 दशक बाद भारत करेगा मिस वर्ल्ड 2023 की मेजबानी

मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन (Miss World Organization) की चेयरपर्सन और CEO जूलिया मॉर्ले ने एक बयान में कहा कि '130 से अधिक देशों के प्रतियोगी अपनी अनूठी प्रतिभा, बुद्धिमत्ता और करुणा का प्रदर्शन करने के लिए भारत में इकट्ठा होंगी.

करीब 3 दशक बाद भारत करेगा मिस वर्ल्ड 2023 की मेजबानी
भारत करीब तीन दशक बाद एक बार फिर मिस वर्ल्ड 2023 फिनाले की मेजबानी करेगा.
नई दिल्ली:

भारत 27 साल बाद एक बार फिर Miss World 2023 फिनाले की मेजबानी करने के लिए तैयार है. देश ने आखिरी बार 1996 में इस कार्यक्रम की मेजबानी की थी. यह ब्यूटी कॉम्पिटिशन नवंबर-दिसंबर के बीच होने की उम्मीद है. अभी इसकी आधिकारिक डेट का ऐलान नहीं किया गया है.मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और CEO जूलिया मॉर्ले ने एक बयान में कहा कि '130 से अधिक देशों के प्रतियोगी अपनी अनूठी प्रतिभा, बुद्धिमत्ता और करुणा का प्रदर्शन करने के लिए भारत में इकट्ठा होंगी. 71वें मिस वर्ल्ड फाइनल के नए घर के रूप में भारत की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. 'इसमें अलग-अलग राउंड भी होंगे, जो करीब एक महीने तक चलेंगे.

मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ने घोषणा करते हुए बताया कि नवंबर- दिसंबर 2023 में होने वाले ग्रैंड फिनाले से एक महीने पहले प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कई राउंड होंगे.मिस वर्ल्ड का बहुप्रतीक्षित 71वां संस्करण इस साल नवंबर में होने की उम्मीद है, अंतिम तिथियां जिनमें से अभी पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें :  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com