स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के सूत्रों से एनडीटीवी को जानकारी मिली है कि देश में इस साल 50 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इन कॉलेजों में 30 सरकारी होंगे वहीं 20 प्राइवेट कॉलेज होंगे. इन कॉलेज के खुलने से देश में मेडिकल के यूजी कॉर्स में दाखिले के लिए सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाएगी. भारत में मेडिकल सीट 1 लाख 7 हजार 658 हो जाएगी. 8195 सीटों की बढ़ोतरी हो जाएगी. अभी भारत में 702 मेडिकल कॉलेज हैं.
NMC ने 40 कॉलेज का मान्यता किया रद्द
एनएमसी ने इस साल 40 कॉलेज का मान्यता रद्द कर दिया है. नेशनल मेडिकल कमीशन का यूजी बोर्ड पांच साल के लिए मेडिकल कॉलेज को मान्यता देता रहा है. इस कार्रवाई के बाद अब तक कुल 20 मेडिकल कॉलेज की अपील मेडिकल बोर्ड के पास गई है. और 6 अपील केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पास आई है. क्योंकि एनएमसी के समक्ष अपील के बाद दूसरी अपील स्वास्थ्य मंत्रालय के पास आती है. वहीं मेडिकल कमीशन ने 9 मेडिकल कॉलेज की सीट को कम करने का आदेश भी दिया है. कॉलेज में कमी पाए जाने के बाद सीट में कमी की बात कही गई है.
मोतियाबिंद की सर्जरी को लेकर सरकार मिशन मोड में
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दावा किया गया है कि मोतियाबिंद की बैकलॉग सर्जरी को लेकर सरकार मिशन मोड में काम कर रही है. इस साल जनवरी से अब तक 83 लाख सर्जरी किए गए हैं. बताते चलें कि हर साल 60 से 65 लाख कैटरेक्ट का ऑपरेशन होता है. कोविड की वजह से काफी बैकलॉग हो गया था. दो साल कैटरेक्ट का ऑपरेशन नहीं किया गया था.
करीब सवा करोड़ कैटरेक्ट सर्जरी का बैकलॉग था इसके लिए 17 से 31 जनवरी तक अभियान चलाकर 75 लाख सर्जरी की गई और अब तक करीब 83 लाख 44 हजार कैटरेक्ट सर्जरी किए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं