विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2022

वाणिज्यिक गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, विमान ईधन कीमतों में 2.75 प्रतिशत उछाल

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (Crude Oil)  की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच विमान ईंधन (ATF) के दाम 2.75 प्रतिशत बढ़ाए गए हैं.

वाणिज्यिक गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, विमान ईधन कीमतों में 2.75 प्रतिशत उछाल
दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है
नई दिल्‍ली:

वाणिज्यिक इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में 102.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है, हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच दिसंबर में विमान ईंधन कीमतों में दो बार की कटौती के बाद अब विमान ईंधन (ATF) के दाम 2.75 प्रतिशत बढ़ गए हैं. अक्टूबर, 2021 के बाद एलपीजी के दाम पहली बार घटे हैं. सरकारी तेल कंपनियों की मूल्य अधिसूचना से जाहिर होता है कि राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 2,039.63 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 76,062.04 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है.

इससे पहले, दिसंबर में विमान ईंधन कीमतों में दो बार कटौती की गई थी. नवंबर के दूसरे पखवाड़े और दिसंबर मध्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल कीमतों में गिरावट की वजह से एटीएफ के दाम कम हुए थे. उसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम चढ़े हैं. नवंबर मध्य में एटीएफ की कीमत 80,835.04 रुपये प्रति किलोलीटर के उच्चस्तर पर पहुंच गई थी. उसके बाद एक और 15 दिसंबर को एटीएफ कीमतों में कुल मिलाकर 6,812.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 8.4 प्रतिशत की कटौती की गई थी.

Petrol-Diesel Price on 31st December, 2021 : साल के आखिरी दिन भी नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

विमान ईंधन कीमतों में हर महीने की एक और 16 तारीख को संशोधन किया जाता है. वहीं वाणिज्यिक इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर के दाम में हर महीने की पहली तारीख को संशोधन होता है. वाणिज्यिक इस्तेमाल वाले 19 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 102.5 रुपये की कटौती की गई है. इन सिलेंडरों का इस्तेमाल होटलों और रेस्तरांओं द्वारा किया जाता है. यह एलपीजी कीमतों में छह अक्टूबर, 2021 के बाद पहली कटौती है. एक दिसंबर को वाणिज्यिक इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1,734 रुपये से बढ़कर 2,101 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गया था.

Petrol-Diesel Price : कच्चा तेल 79 डॉलर के पार, यहां पेट्रोल-डीजल के ये चल रहे हैं दाम

हालांकि, रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसे 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर कायम रखा गया है. रसोई गैस सिलेंडर के दाम में छह अक्टूबर से कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, उससे पहले जुलाई, 2021 से लगभग हर महीने इसकी कीमतों में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हो रही थी. वाहन ईंधन... पेट्रोल और डीजल के दाम में भी पिछले दो माह से कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

दिल्ली में 8 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com