समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक प्रधान शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए.
नई दिल्ली:
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक प्रधान की बीजेपी में वापसी हो गई है. प्रधान पहले भी बीजेपी में थे और वाजपेयी सरकार में मंत्री थे. कल्याण सिंह से पटरी नहीं बैठने पर उन्होंने बीजेपी छोड़ दी थी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक प्रधान ने अपने पुराने सहयोगी योगेंद्र चौधरी के साथ भाजपा के दिल्ली मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता हासिल की. खुर्जा लोकसभा सीट से भाजपा से चार बार सांसद रहे और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे अशोक प्रधान वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में भाजपा की नीतियों को गलत बताते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. उन्हें सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में अपनी पार्टी में शामिल कराया था.
(इनपुट एजेंसी से भी)
पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक प्रधान ने अपने पुराने सहयोगी योगेंद्र चौधरी के साथ भाजपा के दिल्ली मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता हासिल की. खुर्जा लोकसभा सीट से भाजपा से चार बार सांसद रहे और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे अशोक प्रधान वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में भाजपा की नीतियों को गलत बताते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. उन्हें सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में अपनी पार्टी में शामिल कराया था.
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
समाजवादी पार्टी, सपा के राष्ट्रीय महासचिव अशोक प्रधान, सपा छोड़ी, बीजेपी में वापसी, उत्तर प्रदेश, पूर्व मंत्री अशोक प्रधान, बीजेपी, Samajwadi Party, SP General Secretary, Ashok Pradhan, BJP, Joins BJP, UP, UP Assembly Election 2017