गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर (फाइल फोटो).
पणजी:
गोवा में सहयोगी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेताओं सुदीन धवलीकर और दीपक धवलीकर द्वारा भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाने के बाद मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने आज रात दोनों को अपनी कैबिनेट से हटा दिया.
पारसेकर ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को देर रात फैक्स भेजकर अपने मंत्रिमंडल से इन दोनों मंत्रियों को हटाने की सिफारिश की. इसके साथ पारसेकर की कैबिनेट में मंत्रियों की कुल संख्या घटकर 10 रह गई है.
मुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मैंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164 (1) के तहत दोनों मंत्रियों को हटाने की सिफारिश की है.’’ इन दोनों मंत्रियों के विभाग किसी और को दिए जाने तक यह विभाग अब मुख्यमंत्री के पास रहेंगे.
बहरहाल, इन मंत्रियों के हटाए जाने से राज्य सरकार पर इस समय कोई खतरा पैदा नहीं होगा. संपर्क करने पर दीपक धावलीकर ने कहा कि उन्हें राज्य मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बारे में कोई सूचना नहीं मिली.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पारसेकर ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को देर रात फैक्स भेजकर अपने मंत्रिमंडल से इन दोनों मंत्रियों को हटाने की सिफारिश की. इसके साथ पारसेकर की कैबिनेट में मंत्रियों की कुल संख्या घटकर 10 रह गई है.
मुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मैंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164 (1) के तहत दोनों मंत्रियों को हटाने की सिफारिश की है.’’ इन दोनों मंत्रियों के विभाग किसी और को दिए जाने तक यह विभाग अब मुख्यमंत्री के पास रहेंगे.
बहरहाल, इन मंत्रियों के हटाए जाने से राज्य सरकार पर इस समय कोई खतरा पैदा नहीं होगा. संपर्क करने पर दीपक धावलीकर ने कहा कि उन्हें राज्य मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बारे में कोई सूचना नहीं मिली.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गोवा, मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, सुदीन धवलीकर, दीपक धवलीकर, दो मंत्रियों को हटाया, Goa, CM Laxmikant Parsekar, BJP, MGP, Sudin Dhavalikar, Deepak Dhavalikar, 2 Ministers Removed