विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2016

दिल्ली के आप विधायक जरनैल सिंह मुख्यमंत्री बादल के खिलाफ लंबी सीट पर चुनाव लड़ेंगे

दिल्ली के आप विधायक जरनैल सिंह मुख्यमंत्री बादल के खिलाफ लंबी सीट पर चुनाव लड़ेंगे
आप के विधायक जरनैल सिंह (फाइल फोटो).
मुक्तसर: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की विधानसभा सीट लंबी से दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह पार्टी उम्मीदवार होंगे. जरनैल सिंह आप की पंजाब इकाई के सह प्रभारी हैं. यह ऐलान आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बादल के गढ़ मुक्तसर में रैली के दौरान किया.

रैली ग्राउंड में जुटी भीड़ से केजरीवाल ने पूछा कि क्या जरनैल सिंह को लंबी से पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए. भीड़ से इसके पक्ष में जवाब मिलने के बाद केजरीवाल ने जरनैल सिंह की उम्मीदवारी घोषित कर दी.

आम आदमी पार्टी ने मुक्तसर की दाना मंडी में रैली के लिए इजाजत मांगी थी, लेकिन प्रशासन से हरी झंडी न मिलने के बाद एक कार्यकर्ता के गेहूं के खेत में जनसभा आयोजित की गई.

आम आदमी पार्टी अकाली दल के बड़े नेताओं के खिलाफ अपने दमदार प्रत्याशी उतार रही है. इससे पहले आम आदमी पार्टी उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल की सीट जलालाबाद से भगवंत मान और कैबिनेट मंत्री विक्रम मजीठिया के खिलाफ आप के लीगल सेल प्रमुख हिम्मत शेरगिल की उम्मीदवारी का ऐलान कर चुकी है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com