विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2016

संसद में हंगामे से आडवाणी नाराज, 'सरकार संसद चलवाए, हंगामा करने वालों का वेतन काटें'

संसद में हंगामे से आडवाणी नाराज, 'सरकार संसद चलवाए, हंगामा करने वालों का वेतन काटें'
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में लगातार तीसरे सप्ताह हंगामा जारी रहने के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लोकसभा में सदन की कार्यवाही नहीं चल पाने को लेकर गहरा क्षोभ प्रकट किया और उन्हें यह कहते सुना गया कि न तो स्पीकर और न ही संसदीय कार्यमंत्री सदन को चला पा रहे हैं.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद लालकृष्ण आडवाणी ने संसद में जारी गतिरोध पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हंगामा करने वाले सांसदों का वेतन काट लेना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि हंगामा करने वाले सांसदों को बाहर कर देना चाहिए.

बेहद क्षुब्ध दिख रहे आडवाणी को सदन में विपक्ष के लगातार हंगामे एवं विरोध पर तथा विपक्ष के कई सदस्यों के नारेबाजी करते हुए सत्ता पक्ष की सीटों के सामने आ जाने पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार से अपनी नाखुशी व्यक्त करते सुना गया.

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित किये जाने के तत्काल बाद आडवाणी को यह कहते सुना गया कि, ‘‘न तो स्पीकर और न ही संसदीय कार्य मंत्री सदन को चला पा रहे हैं.’’ आडवाणी को यह कहते सुना गया कि, ‘‘मैं स्पीकर से कहने जा रहा हूं कि वह सदन नहीं चला रही हैं.. मैं सार्वजनिक तौर पर यह कहने जा रहा हूं. दोनों इसके पक्ष हैं.’’

इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार को उन्हें शांत करने का प्रयास करते देखा गया. कुमार मीडिया गैलरी की ओर भी इशारा कर रहे थे और संभवत: यह बताने का प्रयास कर रहे थे कि उनकी टिप्पणी को रिपोर्ट किया जा सकता है.

सदन स्थगित होने के बाद 89 वर्षीय नेता ने लोकसभा के एक अधिकारी से पूछा कि सदन की बैठक कितने बजे तक के लिए स्थगित की गयी है. जब अधिकारी ने बताया कि दो बजे तक के लिए स्थगित की गई है. तब उन्होंने कहा, ‘‘अनिश्चितकाल के लिए क्यों नहीं?’’

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा, राज्यसभा, सदन की कार्यवाही, विपक्ष का हंगामा, Lk Advani, Loksabha, Rajya Sabha, Parliament, Opposition Ruckus
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com