विज्ञापन
This Article is From May 04, 2017

अपनी पुरानी पार्टी के लिए बोले योगेंद्र यादव : डूबता जहाज है आम आदमी पार्टी

अपनी पुरानी पार्टी के लिए बोले योगेंद्र यादव : डूबता जहाज  है आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी पर योगेन्द्र यादव का बयान
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव में योगेंद्र यादव की पार्टी के सभी प्रत्याशियों के जमानत तक जब्त हो गई थी. वहीं, बुरी तरह हारने वाली अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में इन दिनों उठा-पटक चल रही है. इसी पर चुटकी लेते हुए स्वराज अभियान के नेता योगेन्द्र यादव ने आम आदमी पार्टी को डूबता जहाज बताया है और कहा है कि अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी में ‘‘सत्ता के लिए नंगा नाच’’ चल रहा है.

साल 2015 में अपनी और प्रशांत भूषण की बर्खास्तगी का हवाला देते हुए यादव ने कहा कि तब क्या हुआ था और अब क्या हो रहा है उसमें ‘‘मूल-भूत’’ अंतर है.

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी समझ है कि दो साल पहले जो हुआ और अब जो हो रहा है, उसमें मूल-भूत अंतर है. दो साल पहले भी पार्टी टूटी थी, लेकिन तब वह सिद्धांतों को लेकर टूटी थी और आज सत्ता को लेकर. यह सत्ता के लिए नंगा नाच है.’’

उन्होंने कहा, उस झगड़े में ‘‘सिद्धांतों’’ को पारदर्शी तरीके से खुले में जनता के सामने रखा गया था, लेकिन आज ‘‘बंद दरवाजों के पीछे तोल-मोल हो रहा है.’’ यादव ने कहा, ‘‘दो साल पहले आप के सत्ता के शिखर पर रहते हुए सवाल उठा था, आज यह डूबता हुआ जहाज है, जिसे लोग छोड़कर जा रहे हैं. यह नकारात्मक बदलाव है. एक वक्त जिन लोगों ने बहुत आशाएं लगायी थीं, आज वे छोड़कर जा रहे हैं.’’
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com