विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2015

तस्वीरें : जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे के स्वागत में सजा धजा वाराणसी

तस्वीरें : जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे के स्वागत में सजा धजा वाराणसी
पीएम नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के स्वागत में बनारस
वाराणसी: बनारस में जापानी प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे, गंगा आरती में उपस्थित रहेंगे, साथ ही उनके और पीएम मोदी के स्वागत में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हिस्सा बनेंगे। उनके आने से पहले बनारस खुद को सजाने और संवारने में लगा हुआ है। न सिर्फ सुरक्षा की दृष्टि से सभी इंतज़ाम किए गए हैं, बल्कि शहर को भी काफी खूबसूरत तरीके से सजाया जा रहा है।
 

बाबटपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री सीधे दशश्वमेध घाट पहुंचेगे।
 

यहां गणमान्य अतिथियों के लिए भारतीय सेना के इंजीनियरों ने मिलकर पानी पर मंच बनाया है जहां पीएम मोदी और आबे भी मौजूद रहेंगे।
 

यहां प्रधानमंत्री आबे के मुलाकात भारत और जापानी मूल के उन लोगों से मुलाकात करेंगे जो बनारस में रह रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिंजो आबे भारत में, भारत-जापान शिखर वार्ता, नरेंद्र मोदी, शिंजो आबे वाराणसी में, बनारस के घाट, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर खर्च, Shinzo Abe Benaras, India-Japan Economic Ties, Narendra Modi In Banaras, Bullet Train Between Ahemdabad And Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com