नई दिल्ली:
बॉलीवुड में 'राजनीति', 'रॉकस्टार', 'ये जवानी है दीवानी' और 'बर्फी' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के जलवे बिखेरने के बाद, अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उनकी 'तमाशा' की सह-कलाकार और उनकी पूर्व प्रेमिका दीपिका मस्तीखोर हैं और एक अभिनेत्री के रूप में वह उन्हें डराती हैं।
रणबीर ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, दीपिका ने कलाकार के रूप में अधिक उपलब्धि हासिल की है। जब भी उनके साथ काम करता हूं तो अच्छा महसूस होता है और मुझे उनके साथ काम करने में काफी संतुष्टि मिलती है। एक कलाकार के रूप में वह मुझे डराती हैं।
फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' और 'ये जवानी है दीवानी' में दोनों ने एक साथ काम किया। वहीं रणबीर का मानना है कि व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से उनमें काफी सुधार हुआ है।
उन्होंने साझा किया, जब मैंने उनके साथ 'बचना ऐ हसीनों' में काम किया था, तो वह अलग थीं। वह शमीर्ली और संकोची थीं। इसमें अचानक छलांग लगाई। सिनेमा और जीवन की समझ आई, और थोड़ा आत्मा में बदलाव आया, जिससे हम सब डर गए। रणबीर ने यह भी बताया कि दीपिका सभ्य और गौरवशाली होने के साथ मजाकिया हैं। फिल्म तमाशा 27 नवंबर को प्रदर्शित हो रही है।
रणबीर ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, दीपिका ने कलाकार के रूप में अधिक उपलब्धि हासिल की है। जब भी उनके साथ काम करता हूं तो अच्छा महसूस होता है और मुझे उनके साथ काम करने में काफी संतुष्टि मिलती है। एक कलाकार के रूप में वह मुझे डराती हैं।
फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' और 'ये जवानी है दीवानी' में दोनों ने एक साथ काम किया। वहीं रणबीर का मानना है कि व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से उनमें काफी सुधार हुआ है।
उन्होंने साझा किया, जब मैंने उनके साथ 'बचना ऐ हसीनों' में काम किया था, तो वह अलग थीं। वह शमीर्ली और संकोची थीं। इसमें अचानक छलांग लगाई। सिनेमा और जीवन की समझ आई, और थोड़ा आत्मा में बदलाव आया, जिससे हम सब डर गए। रणबीर ने यह भी बताया कि दीपिका सभ्य और गौरवशाली होने के साथ मजाकिया हैं। फिल्म तमाशा 27 नवंबर को प्रदर्शित हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं