विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2015

क्रिकेट-बॉलीवुड कनेक्शन : हरभजन ही नहीं, ये क्रिकेटर भी रहे हीरोइनों के दीवाने

क्रिकेट-बॉलीवुड कनेक्शन : हरभजन ही नहीं, ये क्रिकेटर भी रहे हीरोइनों के दीवाने
नई दिल्ली: टीम इंडिया के टर्बनेटर गुरुवार को अभिनेत्री गीता बसरा के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इन दोनों के इश्क की चर्चा लंबे समय से क्रिकेट और बॉलीवुड की खबरों में सुर्खियों बनाती रहीं। दोनों की रंग-बिरंगी तस्वीरें इन दिनों फैन्स में बड़े चाव से देखी जा रही हैं और इनकी शादी को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि क्रिकेट और बॉलीवुड का ये पहला संगम है।
 
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और स्टार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की चर्चा विराट की हर पारी और अनुष्का की हर फिल्म रिलीज पर होती ही है। ये दोनों इससे चाहे कितना भी बचने की कोशिश करें, फैन्स और मीडिया इस जोड़ी की खबरों से मसाला निकाल ही लेते हैं।
 

युवराज और किम शर्मा
युवराज सिंह और किम शर्मा की जोड़ी भी खासी चर्चा में रही है। ये और बात है कि इस जोड़ी में से किसी
ने अब तक शादी की बात पर मुहर नहीं लगाई है। वैसे युवराज के अफेयर के चर्चे दीपिका पादुकोण और
दूसरी कई नामचीन बॉलीवुड हीरोइन के साथ भी रही है।
 

अजहर और संगीता बिजलानी
पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी की जोड़ी काफी हिट रही। अजहर और बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल संगीता बिजलानी ने शादी की तो कई दिल टूट गए।
 

टाइगर पटौदी और शर्मिला टैगोर
60 के दशक में मंसूर अली खान पटौदी और सुपरस्टार शर्मिला टैगोर की जोड़ी बनी, तो इसे किसी की नजर नहीं लगी। ये जोड़ी हमेशा फैन्स के आंखों का तारा बनी रही।
 

विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता
वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता के अफेयर के चर्चे लंबे समय तक फैन्स की कहानियों का हिस्सा रहे। इन दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम मसाबा गुप्ता है।  
 

मोहसिन खान और रीना रॉय
एक ऐसी ही जोड़ी 80 के दशक में मशहूर हुई। वो थी पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस
रीना रॉय की। दोनों ने शादी भी की, लेकिन ये जोड़ी ज्यादा दिनों तक बनी नहीं रह सकी।
 

रवि शास्त्री और अमृता सिंह
टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री और अमृता सिंह के अफेयर्स की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन ये रिश्ता किसी अंजाम तक नहीं पहुंचा।
 

इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान और जीनत अमान, गैरी सोबर्स तथा अंजू महेंद्रू, मनोज प्रभाकर और फरहीन, सौरव गांगुली और नगमा तथा जहीर खान एवं इशा शरवानी के अफेयर के किस्से भी खूब चर्चित हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरभजन सिंह, गीता बसरा, क्रिकेटरों के प्रेम प्रसंग, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, युवराज सिंह, किम शर्मा, जहीर खान, Harbhajan Singh, Geeta Basra, Cricketers Love Affairs, Virat Kohli, Anushka Sharma, Yuvraj Singh, Zaheer Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com