विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2016

उत्तर बिहार में भूकंप के हल्के झटके, जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं

उत्तर बिहार में भूकंप के हल्के झटके, जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं
पटना: राजधानी पटना सहित उत्तर बिहार में रविवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। कहीं से भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। झटके तीन से चार सेकंड तक महसूस किए गए। पटना मैासम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, रविवार रात करीब 11.40 बजे आए भूकंप का केंद्र नेपाल का सीमावर्ती इलाका था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पांच मापी गई। भूकंप का केंद्र धरती से 50 किलोमीटर नीचे होने के कारण झटके हल्के रहे। कहीं से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। नेपाल से सटे बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढी, शिवहर, मधुबनी तथा सिवान जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार में भूकंप के झटके, पटना, नेपाल में भूकंप, Tremor In North Bihar, Patna, Eartquake In Nepal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com