विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2015

फेसबुक पर शिकायत मिलते ही तेजस्‍वी ने की कार्रवाई, छात्र को दिलाई स्‍कॉलरशिप

फेसबुक पर शिकायत मिलते ही तेजस्‍वी ने की कार्रवाई, छात्र को दिलाई स्‍कॉलरशिप
तेजस्‍वी प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोशल साइट 'फेसबुक' पर एक छात्र के छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए एक दिन के अंदर न केवल छात्र को छात्रवृत्ति की राशि दिलवाई बल्कि अन्य मंत्रियों और अधिकारियों के लिए उदाहरण भी पेश किया।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है छात्र
मामला सीतामढ़ी जिले के एक छात्र की है, जो वर्तमान समय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। छात्र ने उपमुख्यमंत्री को फेसबुक के द्वारा तीन साल से छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत की थी। छात्र ने शिकायत की थी कि तीन साल से छात्रवृत्ति के लिए अधिकारियों के पास चक्कर काट रहा है परंतु हर बार मामला किसी न किसी बहाने लटका दिया जाता है।

एक दिन के अंदर ही दिलवाई छात्रवृत्ति
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों से बात की गई और तत्काल छात्रवृत्ति की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया। एक दिन के अंदर ही छात्र के बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि डाल दी गई। उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी कहते हैं कि छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान होने के बाद छात्र ने 'धन्यवाद' भी दिया है।

उपमुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक वॉल पर पूरी घटना को बताते हुए लिखा है कि हाल ही में पिछड़ा और अति पिछड़ा कल्याण विभाग की बैठक में लंबित छात्रवृत्ति की राशि को 15 दिनों के अंदर भुगतान करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोशल साइटों पर और भी कई शिकायतें आ रही हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेजस्‍वी प्रसाद, बिहार, छात्रवृत्ति, Tejaswai Yadav, Bihar, Scholarship
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com