विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2016

बिहार की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र : मंत्री

बिहार की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र : मंत्री
फाइल फोटो
पटना: बिहार सरकार ने राज्य में आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने सोमवार को कहा कि बाढ़ से 12 जिलों में 33 लाख आबादी प्रभावित हुई है.

केंद्र सरकार को इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करनी चाहिए. आपदा प्रबंधन मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बिहार को अभी तक केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिली है. केंद्र की सरकार में शामिल बिहार के मंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के नाम पर केवल सैर-सपाटा कर फोटो खिंचवा रहे हैं.

उन्होंने कहा, "अगर उन्हें बिहार के बाढ़ पीड़ितों की चिंता है तो केंद्र सरकार से तत्काल मदद उपलब्ध कराए तथा जल्द विशेषज्ञों की टीम भेजकर तबाही का आकलन कराए." उन्होंने बाढ़ राहत शिविरों में रोटी बनाने की मशीन लगाने की बात करते हुए कहा कि इससे शिविरों में पीड़ित लोगों को जल्द रोटी उपलब्ध हो पाएगी.

उल्लेखनीय है कि गंगा सहित अन्य प्रमुख नदियों में हाल में आई बाढ़ से बिहार के 12 जिलों के 2024 गांव की 37.21 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ से अब तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार में बाढ़, आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो. चंद्रशेखर, एनडीआरएफ, राष्ट्रीय आपदा, Bihar Floods, National Disaster, NDRF
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com