विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2016

पटना में लगे पोस्टर : बिहारी बाबू को "खामोश" करो...

पटना में लगे पोस्टर : बिहारी बाबू को "खामोश" करो...
शत्रुघ्न सिन्हा के विरोध में लगा पोस्टर
पटना: बिहारी बाबू को " खामोश" करो... ये कहना है, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कुछ नेताओं का जिन्होंने पटना के जेपी गोलम्बर पर गुरुवार को एक बैनर लगाकर औपचारिक रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

जो बैनर-पोस्टर लगाया गया उसमें लिखा था कि हम कार्यकर्ताओं की यही मांग है कि शत्रुघ्न सिन्हा को भी "खामोश" किया जाए। और उसमें एक पंक्ति ये भी जोड़ी गई कि कीर्ति आज़ाद के बाद शत्रुघ्न सिन्हा की बारी है।

और ये भी संयोग रहा कि पटना शहर से गायब रहने के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले बिहारी बाबू गुरुवार को पटना में ही थे और जब पत्रकारों ने उनसे पूछा तो उनका जवाब था "जब आप राजनीति में आते हैं तो पत्थर आपके ऊपर फेंका जाता है लेकिन ये पार्टी की तरफ से आधिकारिक रूप से लगाया गया पोस्टर नहीं हो सकता और उन्होंने उलटे मीडिया वालों को सलाह दी कि पोस्टर लगाने वाले के बारे में थोड़ी तहकीकात कर लें कि वो पार्टी में हैं या नहीं .. और पूरा मामला पब्लिसिटी पाने के लिए तो नहीं किया जा रहा।
 

जब उनसे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के उस बयां के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है तो बिहारी बाबू का जवाब था "खामोश"...

ये भी एक संयोग था कि जब ये सारा ड्रामा चल रहा था उस समय बिहार बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता पार्टी दफ्तर के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे थे... दरअसल बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता, प्रेम कुमार ने 24 घंटे का अनशन किया है जिसके समर्थन में पूरी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता धरना स्थल पर पहुंचे। लेकिन न उन्होंने बिहारी बाबू को बुलाने की जरूरत समझी और न शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना में होने के बावजूद धरना में शामिल होने की औपचारिकता निभायी।

हालांकि पटना शहर में इससे पहले भी बिहारी बाबू के खिलाफ पोस्टर लगते रहे हैं, लेकिन उन पोस्टर बैनर में लोगों की शिकायत इस बात पर रहती थी कि वो अपने संसदीय क्षेत्र से गायब रहते हैं। हालांकि उनके नजदीकी लोगों का कहना है कि ऐसे बैनर पोस्टर से उनके तेवर नरम होने की उम्मीद रखना शायद संभव नहीं और आने वाले दिनों में वो ऐसे बयानों की संख्या जिससे पार्टी की परेशानी बढ़ती हो अगर बढ़ा दें तो आश्चर्य नहीं होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, भाजपा, पटना साहिब, पोस्टर, शत्रुघ्न सिन्हा, BJP, Poster, Shatrughan Sinha, Patna Sahib
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com