विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2022

"जब तक आप मंत्री हैं, मुझे बिहार के लिए सोचने की जरूरत नहीं", नितिन गडकरी के लिए बोले तेजस्वी यादव

नितिन गडकरी की तारीफ करने वाले तेजस्‍वी यादव विपक्ष के ऐसे अकेले नेता नहीं हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई नेता भी गडकरी की तारीफ कर चुके हैं.

"जब तक आप मंत्री हैं, मुझे बिहार के लिए सोचने की जरूरत नहीं",  नितिन गडकरी के लिए बोले तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने खुले मंच से की नितिन गडकरी की तारीफ.
पटना:

बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बीजेपी से दूर होकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पास जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी और आरजेडी-जेडीयू नेता ज्यादातर मौकों पर एक दूसरे को कोसते हुए दिखते हैं. लेकिन, सोमवार को कुछ अलग नजारा था. रोहतास में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और बिहार सरकार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव (Tejaswi Yadav) ने एक-दूसरे की तारीफ की, जिसे सुनकर कार्यकर्ता भी हैरान रह गए. बिहार के रोहतास जिले में झारखंड से जोड़ने वाले पुल के शिलान्‍यास के मौके पर तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा, 'केंद्र में गडकरी जैसे मंत्री और होने चाहिए. जब तक आप मंत्री हैं, तब तक मुझे सोचने की जरूरत नहीं है.'

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं आपकी कार्यशैली का कायल हूं. मैं आपसे बहुत कुछ सीखता हूं.' उन्होंने कहा, 'नितिन गडकरी एक विकासशील और प्रगतिशील सोच के व्यक्ति हैं. केंद्र में अगर सभी मंत्री गडकरी की तरह हो जाएं, तो विकास का काम तेजी से होगा.' तेजस्वी ने आगे कहा, 'नितिन गडकरी पहले से ही बिहार पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. वे जब तक मंत्री हैं तब तक मुझे बिहार के विकास को लेकर सोचने की जरुरूत नहीं है.'

गडकरी ने दिया मदद का आश्वासन
गडकरी ने भी तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार के सड़क परिवहन संबंधी जो भी योजनाएं लेकर आएंगे, उनको कार्यालय तुरंत मंजूरी दे देगा. केंद्रीय मंत्री ने बिहार के रोहतास में 210 करोड़ की लागत से सोन नदी के ऊपर बनने वाली पंडुका पुल की नींव रखी है. 

बिहार में बनेंगे कई एक्सप्रेस-वे
गडकरी ने कहा कि बिहार में आने वाले कुछ सालों में कई एक्सप्रेस वे बनेगा. इसके साथ ही कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी. कोलकाता- वाराणसी सड़क मार्ग के अलावा पटना-सासाराम ग्रीन-फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होने जा रहा है. इससे पटना से सासाराम की दूरी महज 118 किलोमीटर रह जाएगी.यह सड़क पूरी तरह से नहीं होगी और नई जमीन खरीद कर बनाई जाएगी. 

बता दें कि अपने पहले कार्यकाल में भी तेजस्‍वी यादव नितिन गडकरी के साथ मंच साझा कर चुके हैं. वे तब भी बिहार की योजनाओं को लेकर नितिन गडकरी से मिलने जाते थे. नितिन गडकरी की तारीफ करने वाले तेजस्‍वी यादव विपक्ष के ऐसे अकेले नेता नहीं हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई नेता भी गडकरी की तारीफ कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-

"मास्‍टरशेफ गडकरी ने सब कुछ स्‍पष्‍ट कर दिया" : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टिप्‍पणी पर कांग्रेस का तंज

खराब सड़क को लेकर नितिन गडकरी ने मांगी माफी, लोगों ने यूं दी प्रतिक्रिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com