Tokyo Olympics: भारत की पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने चीन की ही बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर तोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन महिला एकल का कांस्य पदक जीता. दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं, सिंधु की जीत पर बधाईयों का तांता लग गया है, भारत के प्रधानमंत्री ने सिंधु को बधाई संदेश देते हुए ट्वीट किया है. पीवी सिंधू ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में चीन की हे बिंगजियाओ को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया. पीवी सिंधु के लिए पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, आप भारत के गौरव हैं और आप भारत के हमारे सबसे उत्कृष्ट ओलंपियनों में से एक हैं.' ब्रॉन्ज मेडल मैच के दौरान सिंधु ने शानदार परफॉर्मेंस किया और विरोधी शटलर को हावी होने नहीं दिया. सिंधु को जीत की बधाई पूरा देश दे रहा है.
We are all elated by the stellar performance by @Pvsindhu1. Congratulations to her on winning the Bronze at @Tokyo2020. She is India's pride and one of our most outstanding Olympians. #Tokyo2020 pic.twitter.com/O8Ay3JWT7q
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2021
THAT. WINNING. FEELING. ????#Tokyo2020 | #UnitedByEmotion | #StrongerTogether | #Badminton @Pvsindhu1 pic.twitter.com/K9rGYQeDUd
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 1, 2021
She never comes back without raising the tricolour! Kudos @Pvsindhu1#PVSindhu pic.twitter.com/evD7CneWfJ
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 1, 2021
Congratulations on your bronze medal @Pvsindhu1
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) August 1, 2021
You have made us all proud, yet again ???? pic.twitter.com/XRWcCe1ccn
Hard work. Practice. Determination.
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 1, 2021
A well deserved #Bandminton #bronze for PV Sindhu #Tokyo2020 | #UnitedByEmotion | #StrongerTogether @Pvsindhu1 pic.twitter.com/0A0NnN6x9d
पीवी सिंधू का ओलिंपिक में ये दूसरा मेडल है, इससे पहले रियो ओलंपिक में सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था. भारत के लिए बैडमिंटन में दो-दो पदक जीतने वाली वो एकमात्र महिला खिलाड़ी बनीं और इतिहास रच दिया. यही नहीं भारत के लिए किसी भी खेल में वो दो-दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट भी बन गई हैं.
ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबल में पीवी सिंधू ने विरोधी खिलाड़ी बिंगजयाओ को पहले गेम में 21-13 से हराया। इसके बाद सिंधू ने दूसरे गेम को भी थोड़े संघर्ष के बाद 21-15 से अपने नाम कर लिया. पूरे मैच में सिंधु ने आत्मविश्वास के साथ कोर्ट में नजर आई. बीच गेम में विरोधी शटलर ने मैच को बराबरी करने की पूरी कोशिश की लेकिन सिंधु ने ऐसा होने नहीं दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं