Tokyo Olympics, Javelin throw final: जापान में जारी ओलिंपिक महाकुंभ में शनिवार को भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra wins Gold) ने जेवलिन थ्रो (Javelin throw final) में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. इस कारनामे के साथ ही नीरज चोपड़ा ओलिंपिक की व्यक्तगित प्रतिस्पर्धा में सोना जीतने वाले इतिहास के सिर्फ दूसरे और एथलेटिक्स में यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय एलीट बन गए गए हैं. नीज चोपड़ा से पहले सिर्फ शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. बता देें कि नीरज ने अपने पहले थ्रो में 87.03 मीटर दूर भाला फेंका, जबकि पहले राउंड की दूसरी कोशिश में नीरज के भाले ने 87.58 मी. की दूरी मापी. तीसरे प्रयास में नीरज ने 76.79 मी. दूर भाला फेंका. पहले राउंड में 12 खिलाड़ियों से 8 ने अगले दूसरे और फाइनल राउंड में जगह बनायी थी. यहां नीरज से कुछ फाउल जरूर हुए, लेकिन अच्छी बात यह रही कि नीरज शुरुआत से लेकर खत्म होने तक एक बार भी नंबर-1 पायदान से नीचे नहीं फिसले और इसी के साथ उन्होंने समापन किया. इस प्रतिस्पर्धा का रजत पदक चेक गणराज्य के जैकब वैदलेक (86.67) और कांस्य पदक भी चेकगणराज्य के ही लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले और 38 साल के वितेजस्लेव वेसली (85.44 मी.) के खाते में गया.
Neeraj Chopra Wins Gold: भारतीय सेना में सूबेदार हैं नीरज चोपड़ा, जानिए 10 दिलचस्प बातें
GoldenMoment:
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 7, 2021
India wins first ever Olympic medal in Athletics!
The moment Neeraj Chopra fulfilled Indian athletics legend Milkha Singh's last wish:of seeing an Indian win an Olympic medal in track and field.#NeerajChopra#Tokyo2020#Cheer4India pic.twitter.com/av3VR3Ghxp
नीरज ने चौथी और पांचवीं कोशिश में फाउल होने के बाद अपनी आखिरी यानि छठी कोशिश में 84.24 मी. दूरी पर भाल फेंका, लेकिन उनके स्वर्ण पदक का आधार बनी दूसरी कोशिश में मापी गयी 87.58 की दूरी. इस दूरी को न पाकिस्तानी अरशद नदीम ही भेद सके और न ही कोई दूसरा एथलीट. इससे नीरज चोपड़ा की रणनीति भी साफ हो गयी कि उन्होंने अपनी सारी ताकत और ऊर्जा शुरुआती कोशिशों में ही लगा दी और इस प्रयास ने उन्हें वह दिला दिया, जो भारतीय खेल इतिहास में हमेशा सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा.
Neeraj Chopra ने 87.58 मीटर दूर भाला फेंकने के बाद दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हो रहा Video
बता दें कि गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज ने अपने सभी भारतीयों से मुलाकात की, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. भारतीय दूसरे खिलाड़ी नीरज के गोल्ड मेडल जीतने पर उन्हें बधाई देते हुए दिख रहे हैं और साथ ही हर एक साथी उनके लिए तालियां बजा रहा है.
Celebration at Olympic game village with Neeraj and other medalist's @Neeraj_chopra1 @g_rajaraman pic.twitter.com/S6V1uQSERJ
— Chhote Lal boxing coach (@Chhoteboxingco1) August 8, 2021
Neeraj Chopra:
— India_AllSports (@India_AllSports) August 7, 2021
5th attempt: Foul
4th attempt: Foul
3rd attempt: 76.79m
2nd attempt: 87.58m
1st attempt: 87.03m
After 5 rounds, Neeraj leading the fray.
Final attempt left. #Tokyo2020withIndia_AllSports
ऐसा रहा फाइनल, जानें पूरी डिटेल्स: पांचवीं कोशिश: फिर से फाउल किया नीरज ने, लेकिन टॉप पर बरकरार
पांचवीं कोशिश में नीरज चोपड़ा की कोशिश एक बार फि से बेकार चली गयी और इसमें भी उन्होंने फाउल कर दिया. बहरहाल, नीरज पांच कोशिशों के बाद भी शीर्ष पर बरकार रहे और यहां से लगने लगा था कोई न कोई पदक तो भारत के खाते में जरूर आएगा और आखिरी कोशिश में यह सोने में तब्दील हो ही गया. पांचवीं कोशिश में चेकगणराज्य के जैकब वैदलैक ने गजब की ताकत दिखायी और वह 86.67 की दूरी पर भाला फेंक कर तीसरे नंबर पर आ गए. वहीं पांचवें स्थान पर चल रहे पाकिस्तानी अरशद नदीम ने पांचवीं कोशिश में 81.98 मी. की दूरी तय की. वहीं, लंदन ओलिंपिक के ब्रांड मेडलिस्ट चेकगणराज्य के वितास्लेव वेलसी ने पांचवीं कोशिश में 84.98 मी. दूरी पर भाला फेंका और कांस्य की होड़ में खुद को बनाए रखा.
Neeraj Chopra:
— India_AllSports (@India_AllSports) August 7, 2021
4th attempt: Foul
3rd attempt: 76.79m
2nd attempt: 87.58m
1st attempt: 87.03m
After 4 rounds, Neeraj leading the fray.
2 attempts left. #Tokyo2020withIndia_AllSports
दूसरा राउंड : चौथी कोशिश: और हो गया नीरज का फाउल (12 से 8 खिलाड़ी दूसरे दौर में पहुंचे)
दूसरे या फाइनल राउंड के पहले और कुल चौथे प्रयास में नीरज चोपड़ा सबसे आखिर में आए. बहुत ज्यादा प्रयास किया. और इसका असर यह हुआ कि उनसे फाउल हो गया. इस कोशिश में बाजी मारी जर्मनी के वेबर ने, जिन्होंने 83.10 मी की दूरी तय की. वेबर के अलावा बाकी सात एथलीटों ने पूरी जी-जान से भाला फेंका, लेकिन कोई भी एथलीट नीरज चोपड़ा के योग को नहीं भेद सका.
At end of 3rd round: Neeraj leading the fray (87.58m).
— India_AllSports (@India_AllSports) August 7, 2021
Bottom 4 eliminated. 8 remain in the fray who get 3 more attempts each.
VETTER OUT! #Tokyo2020withIndia_AllSports
Neeraj Chopra:
— India_AllSports (@India_AllSports) August 7, 2021
3rd attempt: 76.79m
2nd attempt: 87.58m
1st attempt: 87.03m #Tokyo2020withIndia_AllSports
पहला राउंड:
तीसरी कोशिश: शीर्ष पर रहकर चोपड़ा दूसरे राउंड में
पहले राउंड की तीसरी कोशिश में नीरज थोड़े बदलने नजर आए. थोड़े से बहके हुए से और पिछले दो थ्रो की तुलना में तकनीक भी पिछले दो थ्रो जैसी नहीं थी. शायद प्रयास में तीव्रता भी पिछली दो कोशिशों जैसी नहीं रही. नतीजा यह रहा कि नीरज तीसरी कोशिश में 76.79 मी. की दूरी ही माप सके. बहरहाल, इस कोशिस में चौंकाया चेकगणराज्य के वितेजस्लाव वेसली ने, जिन्होंने 85.44 मी. की दूरी तय की. लेकिन प्रगति अच्छी की पाकिस्तान के अरशद नदीम ने. नदीम का दूसरा प्रयास विफल हो गया था और वह बाहर होने की कगार पर खड़े थे, लेकिन नदीम ने तीसरी कोशिश में 84.62 मी. की दूरी पर भाला फेंक कर खुद को नौवें से चौथी पायदान पर पहुंचा दिया.
दूसरी कोशिश: यहां भी नीरज का कोई जोड़ नहीं
दूसरी कोशिश में शुरुआत सबसे पहले नीरज चोपड़ा ने ही की. और उन्होंने मानो वहीं से शुरुआत की, जहां छोड़ा था. वही ऊर्जा, वही ताजगी और वही दमखम. और नतीजा यह निकला कि चोपड़ा पहले राउंड से भी आगे निकल गए. इस कोशिस में नरीज ने 87.58 मी. दूरी पर भाला फेंका. वहीं, सत्र में सर्वश्रेष्ठ करने वाले जर्मनी के जुलियन वेबर का इस राउंड में भाला पहले प्रयास को भी पार नहीं कर सका. वास्तव में वेबर बहुत ही पीछे रह गए और दूसरी कोशिश में वह पहले की तुलना में लगभग दस मी. पीछे रह गए. वेबर ने पहली कोशिश में 85.30 मी. दूरी तय की थी, लेकिन इस बार वह 77.90 मी. दूर ही भाला फेंक सके. पहले राउंड की दूसरी कोशिश में भी नीरज ने शीर्ष पर रहते हुए समाप्ति की.
पहली कोशिश: नीरज टॉप पर, भारतीय थ्रोअर का कोई चैलेंज नहीं!
पहले राउंड में नीरज दूसरे नंबर पर पर जेवलिन फेंकने आए और क्वालीफाइंग राउंड की तरह ही नीराज ने पहले ही प्रयास में अपनी सारी ऊर्जा लगाते हुए 87.03 की ऐसी दूरी मापी कि इस दौर में कोई भी दूसरा एथलीट उनसे आगे अपना भाला नहीं फेंक सका. पहले राउंड में नीरज के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ इस सत्र में नब्बे मीटर से ऊपर का भाला फेंकने वाले जर्मनी के वेबर जुलियन रहे, जिन्होंने 85.30 मी. की दूरी नापी. बता दें कि इस राउंड में आखिरी चार नंबर पर रहने वाले थ्रोअर बाहर हो गए. और यहां से 8 खिलाड़ी अगले राउंड में गए. फाइनल में इन आठ एथलीटों को तीन-तीन मौके मिलें और इसमें भी नीरज ने जापान में भारत का झंडा गाड़ दिया.
VIDEO: 'अब वर्ल्ड चैंपियनशीप में जोर लगाऊंगा' : NDTV से बोले ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलंपिक में शनिवार को यहां भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंका जो कि सोने का तमगा हासिल करने के लिये पर्याप्त था. यह ओलंपिक एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है. इससे उन्होंने भारत का एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने का पिछले 100 साल से भी अधिक का इंतजार समाप्त कर दिया.
नीरज चोपड़ा का चौथा थ्रो फाउल रहा.
तीसरे प्रयास में नीरज ने 76.79 मी. दूर भाला फेंका है.
News Flash:
- India_AllSports (@India_AllSports) August 7, 2021
Bajrang Punia wins Bronze medal.
Bajrang BEAT reigning World Silver medalist Daulet Niyazbekov 8-0.
Its 6th medal for India at Tokyo 🥳 #Tokyo2020 #Tokyo2020withIndia_AllSports pic.twitter.com/XFf5NAB2Ha
Neeraj Chopra:
- India_AllSports (@India_AllSports) August 7, 2021
2nd attempt: 87.58m
1st attempt: 87.03m
Our boy is on fire! #Tokyo2020withIndia_AllSports
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पहले प्रयास में 82.40 मीटर थ्रो फेंका है.
जोहानस वेटर (Johannes Vetter) ने अपने पहले प्रयास में 82.52 मीटर का थ्रो किया है.
Neeraj starts with massive 87.03m in 1st attempt.
- India_AllSports (@India_AllSports) August 7, 2021
WOW 🤩
नीरज ने अपने पहले थ्रो में 87.03 मीटर का भाला फेंंका है
जेवलिन थ्रो फाइनल (Javelin throw final) में भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) मेडल जीतने के इरादे के साथ उतरेंगे. नीरज से सभी को मेडल की उम्मीद है
Bajrang Punia from 4 pm IST and Neeraj Chopra from 4.30 pm IST - two medal hopes for #TeamIndia at #Tokyo2020 #Olympics will be in action shortly.
- Johns. (@CricCrazyJohns) August 7, 2021
जेवलिन थ्रो फाइनल (Javelin throw final) में भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) मेडल जीतने के इरादे के साथ उतरेंगे. नीरज से सभी को मेडल की उम्मीद है
Bajrang Punia from 4 pm IST and Neeraj Chopra from 4.30 pm IST - two medal hopes for #TeamIndia at #Tokyo2020 #Olympics will be in action shortly.
- Johns. (@CricCrazyJohns) August 7, 2021