भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक (Indian Golfer Aditi Ashok) ने ओलंपिक (Tokyo Olympics) में कमाल का परफॉर्मेंस किया है और फाइनल राउंड तक पहुंचने में कामयाब रही. अदिति ने अपने परफॉर्मेंस से खुद को एतिहासिक ओलंपिक पदक की दौड़ में पहुंचा दिया है. अदिति ने एक तरफ जहां अपने परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीतने में सफल रही हैं और पूरे भारत देश में चर्चा का विषय बन गई हैं तो वहीं दूसरी ओर एक और वजह से सोशल मीडिया पर अदिति की खूब तारीफ हो रही है. दरअसल अदिति अपने दूसरे ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं और उनकी मां महेश्वरी (Indian Golfer Aditi Ashok Mom Maheshwari) उनके कैडी की भूमिका निभा रही हैं. अपने मुकाबले के दौरान अदिति अपनी मां के साथ ही गोल्फ कोर्स में रहती हैं. सोशल मीडिया पर अदिति और उनकी मां की तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
???????? @aditigolf is spreading the #Olympics love with her family.
— Olympic Golf (@OlympicGolf) August 5, 2021
At the 2016 #Olympics, Ashok had her father caddie for her in Rio.
This year, Ashok, who is currently T2, has her mother on the bag in her hunt for a #Tokyo2020 medal. pic.twitter.com/XdfPePMd4S
इस बार गोर्फ कोर्स में उनकी मां अपनी बेटी का बैग उठाती हुईं नजर आ रहीं हैं. पिछले ओलंपिक में यही काम उनके पिता ने किया था. बता दें कि रियो ओलंपिक में भी अदिति ने शिरकत करी थी और उस दौरान कैडी की भूमिका में उनके पिता अशोक मौजूद थे. सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर अदिति के लिए शुभकामनाएं भी देते नजर आ रहे हैं.
Shoutout to Aditi Ashok's mom.
She is her caddie. And many caddies (and they get paid well for the job) have bowed out in last 3 days due to heat wave at Tokyo.
But she is happily carrying bags around, helping her daughter to realize her Olympics dream.
/p>— The Educated Moron (@EducatedMoron) August 6, 2021
अदिति अशोक भारत की पहली एलपीजीए खिलाड़ी हैं
लेडीज प्रोफेशनल गोल्फ एसोसिएशन है, यह महिला गोल्फरों के लिए एक अमेरिकी संगठन है. अदिति अशोक को भारत की पहली एलपीजीए खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त है. उन्होंने यह उपलब्धि 2017 में हासिल की थी.
Here's another amazing champion doing India proud. After 3 rounds placed at no. 2 at -12, 3 behind leader and 2 shots ahead of 3rd. Firing all cylinders is ADITI ASHOK. My salute. Her Mom has replaced her father as her caddie. Go for Gold Girl I say! #Tokyo2020 pic.twitter.com/96GCIcUeOq
— Dr Ashutosh Misra (@ashutoshmisra70) August 6, 2021
After Day 3 - Women's Golf,
— Roshan Agrawal (@CalmDevta) August 6, 2021
Indian golfer Aditi Ashok still standing at 2nd position. Her Mom is her caddie, so mother's blessings are always with her.
There is a chance of cyclonic rain in Tokyo tomorrow, and in that case, Aditi will get a Silver.#Tokyo2020 #Golf #AditiAshok pic.twitter.com/xCZQ0gUF3z
Tokyo Olympics: कौन है अदिति अशोक, जो भारत को गोल्फ में पहली बार दिला सकती है मेडल, जानें सबकुछ
ओलंपिक में सबसे कम उम्र की भाग लेने वाली गोल्फर
टोक्यो 2020 (Tokyo Olympics) अदिति अशोक के लिए पहला ओलंपिक खेल नहीं है, भारतीय गोल्फर ने 2016 के रियो ओलंपिक खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था. रियो ओलंपिक में जब अदिति अशोक ने गोल्फ कोर्स पर कदम रखा तो उन्होंने इतिहास बनाया. वो 18 साल की उम्र में ओलंपिक गोल्फ मैदान में उतरने वाली पुरुष और महिला दोनों वर्गों में सबसे कम उम्र की गोल्फर बनी और इसके साथ-साथ ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर भी बन गई थीं.
VIDEO: लवलीना ने भारत के लिए ओलिंपिक में कांस्य पदक सुनिश्चित किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं