US Open 2023: भारत के स्टार खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने यूएस ओपनर के डबल्स में सीधे सेटों में मैच अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बना ली. यह 43 साल के बोपन्ना के लिए करियर में सिर्फ दूसरा मौका है, जब उन्होंने किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश किया है. इन दोनों ने निकोलस महुट और पियरे हरबर्ट की फ्रांसिसी जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 (7-3) और 6-2 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया. इससे पहले इस जोड़ी ने पहले सेट में सात सेट प्वाइंट बचाते हुए नाथनिएल लैमोंस और जैकसन विथ्रो को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. उन्होंने अमेरिकी जोड़ी को 7-6, 6-1 से हराया था.
रोहन और मैथ्यू एडबेन औ फ्रांसिसी जोड़ी के बीच पहले सेट में जोरदार टक्कर देखने को मिली और यह मैच आखिरी पलों तक खिंचा. मुकाबला टाईब्रेकर से हुआ और इसमें रोहन और मैथ्यूज निकोलस और हरबर्ट को 7-3 से मात देने में सफल रहे.
पहले सेट में मिली हार के बाद फ्रांसिसी जोड़ी लयविहीन और नर्वस दिखाई पड़ी, जिसका मैथ्यूज और बोपन्ना ने पूरा फायदा उठाया. इन दोनों ने एक बार बढ़त हासिल की, तो आत्मविश्वास बढ़ता ही गया. और दूसरा सेट रोहन और मैथ्यूज ने आसानी से 6-3 के अंतर से जीतकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं