
दिल्ली की दो बहनों अमीरा सिंह और अनाहत सिंह ने यहां जिमखाना क्लब में हुई नॉर्थन इंडिया स्क्वॉश चैंपियनशिप के अपने-अपने वर्ग में खिताब जीत लिया. डेनमार्क जूनियर चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अमीरा ने लड़कियों के अंडर-19 वर्ग के फाइनल में मेघा भाटिया को 11-9, 11-8, 12-10 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.
@IndiaDunlop would like to congratulate Anahat Singh for winning the U13 gold medal and Amira Singh for winning the U19 silver medal at the HCL Sub Junior/Junior National Championship, Chennai. #Dunlop #DunlopIndia #DunlopSquash #winners #hclforsports #wearethechampions pic.twitter.com/MP5U9GkXbh
— DunlopIndia (@IndiaDunlop) October 23, 2019
यह भी पढ़ें: टाइर वुड्स को मिलेगा अमरीका का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान
लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में अमीरा की बहन अनाहत ने अदिति शर्मा को 11-6, 9-11, 11-8, 11-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया.
VIDEO: कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी.
अनाहत ने पिछले तीन साल में अब तक 36 राष्ट्रीय और पांच अंतर्राष्ट्रीय खिताब जीते हैं जबकि उनकी बहन 17 वर्षीय अमीरा ने इस साल विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं