CWG 2022 : एकल मुकाबलों में लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु के बाद अब भारतीय पुरुष जोड़ी ने भी कमाल कर दिया है. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के लेन बेन / वेंडी सीन को हराकर भारत ने अपने खाते में 21वां गोल्ड मेडल डाल दिया है. इसके बाद टेबल टेनिस में भारत ने एक और गोल्ड जीत लिया है.
???????????????????????????????? ????????????@satwiksairaj/@Shettychirag04 becomes the 1️⃣st ???????? MD pair to win a ???? MEDAL at #commonwealthgames after defeating ???????????????????????????? in the Finals. ????????@himantabiswa | @sanjay091968
— BAI Media (@BAI_Media) August 8, 2022
Incredible! ????????#IndiaPhirKaregaSmash#CWG2022 #Badminton#CommonwealthGames2022 pic.twitter.com/59PydQzCH9
भारत के स्टार टेटे खिलाड़ी शरत कमल ने फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत के पास कुल 22 मेडल हो गए हैं. इससे पहले इससे पहले भारत की शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने महिला सिंगल्स के फाइनल में कनाडा की शटलर मिशेल ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता था. पहली बार महिला सिंगल्स में सिंधु ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया. बता दें कि शुरू से ही सिंधु ने आक्रमक खेल दिखाया जिसका जबाव विरोधी शटलर के पास नहीं था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं