विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2024

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के इन दो इवेंट में आमने-सामने हो सकती हैं भारतीय खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा समीकरण

Paris Olympics 2024: महिला तीरंदाज भजन कौर का सामना दीपिका कुमारी से होगा, इसकी संभावना सबसे अधिक है. जबकि मनिका और श्रीजा अगर असाधारण प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाती हैं तो दोनों एक दूसरे से आमने-सामने होंगी.

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के इन दो इवेंट में आमने-सामने हो सकती हैं भारतीय खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा समीकरण
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के इन दो इवेंट में आमने-सामने हो सकते हैं भारतीय खिलाड़ी

पेरिस ओलंपिक का पांचवां दिन भारत के नजरिए से काफी अहम रहा. जहां श्रीजा अकुला ने टेबल टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई तो महिला एकल स्पर्धा में तीरंदाज दीपिका कुमारी ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. जबकि दिन की शुरुआत में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. ऐसे में अधिकतर खिलाड़ी पदक से तीन कदम दूर हैं. पेरिस ओलंपिक में भारत ने अभी तक सिर्फ दो पदक जीते हैं और दोनों ही पदक भारत को मनु भाकर ने दिलाए हैं. भारत को अब तीरंदाजों से पदक की अधिक उम्मीद है.

हालांकि, तीरंदाजों ने अभी तक निराश किया है, लेकिन महिलाओं की एकल स्पर्धा में दीपिका और भजन ने प्री क्वार्टर में जगह बनाकर भारत की पदक की उम्मीदों को जिंदा रखा है. हालांकि, इन दोनों में से एक ही खिलाड़ी अंत तक पदक की रेस में बना रहेगा. जबकि अगर टेबल टेनिस में श्रीजा और मनिका ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई और दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने पदक जीतने में सफल रहीं तो भारत के खाते में टेबल टेनिस का गोल्ड और सिल्वर कंफर्म होगा.

दीपिका कुमारी के सामने भजन कौर

दीपिका कुमारी ने बुधवार को इनवैलिड्स एरेना में महिलाओं की व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा में एस्टोनिया की रीना परनाट को 6-5 से हराकर राउंड ऑफ 32 में पहुंच जगह बनाई. इसके बाद दीपिका ने प्री-क्वार्टर राउंड में पहुंचने के लिए नीदरलैंड की क्विंटी रोफेन को हराया. दीपिका का सामना अब प्री क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की मिशेले क्रोपेन से होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

दूसरी तरफ भजन कौर ने अपने शुरुआती राउंड में इंडोनेशिया की साइफा नूरफीफा कमाल को 7-3 से शिकस्त देने के बाद पोलैंड की वियोलेटा मैसजोर पर 6-0 की शानदार जीत के साथ अंतिम 16 चरण में पहुंचने में सफल रही. भजन कौर का सामना प्री क्वार्टर फाइनल में डायनंदा चोइरुनिसा से होगा. अगर भजन और दीपिका अपना-अपना प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतती हैं तो दोनों क्वार्टर फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी.  यह मुकाबला 3 अगस्त को होगा. बता दें, महिला आर्चरी में मेडल इवेंट 3 अगस्त को ही होंगे. बता दें, अगर दोनों आर्चर एक दूसरे से भिड़ीं तो सेमीफाइनल में भारत की एक ही महिला तीरंदाज पहुंच पाएगी.

मनिका बत्रा बनाम श्रीजा अकुला

यह मुश्किल तो लगता है लेकिन असंभव बिल्कुल भी नहीं. भारत की श्रीजा अकुला ने पेरिस 2024 ओलंपिक में महिला एकल राउंड 32 टेबल टेनिस मैच में सिंगापुर की पैडलर ज़ेंग जियान को हराया और महिला एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में हमवतन मनिका बत्रा के साथ शामिल हो गईं. भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली एकल खिलाड़ी श्रीजा ने बुधवार को साउथ पेरिस एरेना में 51 मिनट में 4-2 से जीत दर्ज की. श्रीजा ओलंपिक में राउंड 16 में जगह बनाने वाली केवल दूसरी भारतीय टेबल टेनिस एकल खिलाड़ी बनीं. राउंड ऑफ 16 मैच में उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त सुन यिंग्शा से होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: PTI

अनुभवी खिलाड़ी मनिका बत्रा ने ओलंपिक टेबल टेनिस स्पर्धा के अंतिम 32 मैच में फ्रांस की 12वीं वरीय प्रीथिका पवाडे को सीधे गेमों मे शिकस्त दी. राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन और 18वीं वरीय मनिका ने 37 मिनट तक चले मुकाबले में 11-9, 11-6, 11-9, 11-7 से जीत दर्ज की. वह ओलंपिक टेबल टेनिस के अंतिम-16 में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी. प्री क्वार्टर फाइनल में मनिका की भिड़ंत जापान की आठवीं वरीय हिरोनो मियू और हांगकांग की झू चेंगझू के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगी.

मनिका और श्रीजा फाइनल राउंड में पहुंचने से सिर्फ तीन जीत दूर हैं. टेबल टेनिस में इन दोनों खिलाड़ियों के ड्रा इस तरह से निर्धारित किए गए हैं कि दोनों खिलाड़ियों का सामना सीधे फाइनल में होगा. ऐसे में अगर यह दोनों फाइनल में पहुंची तो भारत का गोल्ड और सिल्वर कंफर्म होगा.

यह भी पढ़ें: India At Paris Olympics Day 5: लवलीना बोरगोहेन मेडल से एक जीत दूर, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन प्री-क्वार्टर फाइनल में, स्वप्निल मेडल पर लगाएंगे निशाना

यह भी पढ़ें: Paris Olyampics 2024: भारतीय हॉकी टीम का टूटा 96 साल पुराना रिकॉर्ड, मनु भाकर-सरबजोत का ऐतिहासिक कारनामा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com