Aman Sehrawat: पेरिस ओलंपिक में शुक्रवार को भारतीय पहलवान अमन सहरावत (Aman Sehrawat) ने भारत को छठा पदक दिला दिया. अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 57 किग्रा कुश्ती में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज़ को पटखनी देते हुए भारत के लिए छठा पदक जीता भारतीय पहलवान ने एकतरफा मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी पहलवान को 13-5 से मात दी. अमन के पदक जीतने के कुछ देर बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह हौसलाअफजाई करते हुए उन्हें जीत के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बधाई दी. इसके अलावा बाकी गणमान्य हस्तियों ने भी अमन सहरावत को अपने-अपने तरीके से बधाई दी है.
More pride thanks to our wrestlers!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2024
Congratulations to Aman Sehrawat for winning the Bronze Medal in the Men's Freestyle 57 kg at the Paris Olympics. His dedication and perseverance are clearly evident. The entire nation celebrates this remarkable feat.
प्रधानमंत्री ने X पर लिखे संदेश में कहा, "और ज्यादा गर्व. इसके लिए पहलवानों को धन्यवाद", पीएम ने आगे लिखा," ओलंपिक में फ्री-स्टाइल कुश्ती के 57 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सहरावत को बधाई. जीत में उनकी लगन और मजबूत इच्छाशक्ति साफ दिखाई पड़ती है. पूरा देश आपकी जीत से आनंदित है और जश्न मना रहा है"
खेल मंत्री किरन रिजिजू सबसे पहले बधाई देने वालों में से एक रहे
With immense pride, I congratulate Aman Sehrawat on winning the Bronze Medal in Wrestling Men's Freestyle 57 kg at the #ParisOlympics2024!
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 9, 2024
This remarkable achievement for Bharat reflects your exceptional perseverance & talent.
Your triumph is a testament to hard work &… pic.twitter.com/ZR9JZw1Sgz
विपक्ष के नेता मलिल्काअर्जुन ने भी अमन को ब्रॉन्ज की बधाई दी
Many Congratulations, Aman Sehrawat, on winning the Bronze medalin Men's Freestyle 57 kg #wrestling event at the #Paris2024 #Olympics
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 9, 2024
Your triumph is a testament to your dedication, perseverance, and sporting prowess.
All Indians are proud of your remarkable achievement.… pic.twitter.com/Zk8z8hHVB7
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं