
Gymnastics in Paris Olympics 2024:
Paris Olympics Gymnastics: सिमोन बाइल्स (Simone Biles) ने मंगलवार को पेरिस खेलों में महिला जिम्नास्टिक टीम के फाइनल में विजयी वापसी करते हुए अपना पांचवां ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता, जिससे टोक्यो खेलों में इसी स्पर्धा से अचानक हटने के तीन साल बाद दुनिया की सबसे महान एथलीटों में से एक के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हुई. अब तक की सबसे सम्मानित जिम्नास्ट बाइल्स ने सभी चार उपकरणों पर शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला टीम स्पर्धा में संयुक्त राज्य अमेरिका को अपना चौथा ओलंपिक स्वर्ण दिलाया. सिमोन विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक खेलों में कुल 26 मेडल जीत चुके हैं. जिसमें उनके नाम 20 गोल्ड मेडल दर्ज हैं जिसमें 5 गोल्ड ओलंपिक में आए हैं.
बता दें कि इस बार Gymnastics में भारत कोई भी एथलीट हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
यहा देखें - Gymnastics:का शेड्यूल
- बुधवार, 31 जुलाई
- • पुरुषों की कलात्मक जिमनास्टिक, सुबह 11:30 बजे - ऑल-अराउंड फ़ाइनल
- गुरुवार, 1 अगस्त
- • महिलाओं की कलात्मक जिमनास्टिक, दोपहर 12:15 बजे — ऑल-अराउंड फ़ाइनल
- शनिवार, 3 अगस्त
- • पुरुषों की कलात्मक जिमनास्टिक, सुबह 9:30 बजे — फ़्लोर-एक्सरसाइज़ फ़ाइनल
- • महिलाओं की कलात्मक जिमनास्टिक, सुबह 10:20 बजे — वॉल्ट फ़ाइनल
- • पुरुषों की कलात्मक जिमनास्टिक, सुबह 11:16 बजे — पॉमेल-हॉर्स फ़ाइनल
- रविवार, 4 अगस्त
- • पुरुषों की कलात्मक जिमनास्टिक, सुबह 9 बजे — रिंग फ़ाइनल
- • महिलाओं की कलात्मक जिमनास्टिक, सुबह 9:40 बजे — असमान-बार फ़ाइनल
- • पुरुषों की कलात्मक जिमनास्टिक, सुबह 10:24 बजे — वॉल्ट फ़ाइनल
- सोमवार, 5 अगस्त
- • पुरुषों की कलात्मक जिमनास्टिक, सुबह 5:45 बजे — समानांतर-बार फ़ाइनल
- • महिलाओं की कलात्मक जिमनास्टिक, सुबह 6:38 बजे सुबह 7:33 बजे — बैलेंस-बीम फ़ाइनल
- • पुरुषों की कलात्मक जिमनास्टिक, सुबह 7:33 बजे — हॉरिजॉन्टल-बार फ़ाइनल
- • महिलाओं की कलात्मक जिमनास्टिक, सुबह 8:23 बजे — फ़्लोर-एक्सरसाइज़ फ़ाइनल
- शुक्रवार, 9 अगस्त
- • रिदमिक जिमनास्टिक, सुबह 4 बजे — ग्रुप ऑल-अराउंड क्वालिफ़िकेशन (1/2)
- • रिदमिक जिमनास्टिक, सुबह 5:16 बजे — ग्रुप ऑल-अराउंड क्वालिफ़िकेशन (2/2)
- • रिदमिक जिमनास्टिक, सुबह 8:30 बजे — व्यक्तिगत ऑल-अराउंड फ़ाइनल
- शनिवार, 10 अगस्त
- • रिदमिक जिमनास्टिक, सुबह 8 बजे — ग्रुप ऑल-अराउंड फ़ाइनल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं