विज्ञापन
20 days ago

Paralympics 2024 Day 2: भारत ने 2024 पेरिस पैरालिंपिक के दूसरे दिन अपने पदकों का खाता खोला है. भारत को दूसरे दिन शूटिंग में तीन को एथलेटिक्स में एक पदक मिला है. भारत के लिए पदकों का खाता महिला शूटरों ने खोला. भारत ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में शानदार डबल पोडियम फिनिश किया. डिफेंडिंग चैंपियन अवनि लेखरा अपना पदक बरकरार रखने में सफल रहीं, जबकि मोना अग्रवाल ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया.  अवनि लेखरा ने टोक्यो में बनाए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा और 249.7 के कुल स्कोर के साथ नया रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड अपने नाम किया. अवनि दो पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं.

अवनि के नाम अब तीन पैरालंपिक पदक हैं और वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय शूटर हैं. वहीं 36 साल की मोना अग्रवाल ने धीमी शुरुआत के बाद  शानदार वापसी की और फाइनल के अंत तक खुद को बढ़त में बनाए रखा. लेकिन उन्होंने आखिरी शॉट में 10.0 का शूट किया और कांस्य पदक अपने नाम किया. दो छोटे बच्चों की मां होने के नाते एक पैरा-एथलीट बनने के लिए उन्हें कई बलिदान और संघर्ष करने पड़े, जो सार्थक हो गए.

भारतीय एथलीट प्रीति पाल ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया और वह पैरालिंपिक में 100 मीटर पदक जीतने वाली पहली भारतीय पैरा-एथलीट बन गईं. प्रीति ने पेरिस पैरालिंपिक के महिलाओं की 100 मीटर टी35 फाइनल में चीन की ज़िया झोउ और कियानकियान गुओ को पीछे छोड़ते हुए कांस्य पदक जीतने के लिए 14.21 सेकेंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकाला. यह पैरालिंपिक में भारत का पहला ट्रैक पदक है.

प्रीति T35 श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करती है, जो उन पैरा-एथलीटों के लिए है जिनके समन्वय में कमी है. मुज़फ़्फ़रनगर की 23 वर्षीय लड़की को कम उम्र में सेरेब्रल पाल्सी का पता चला था और इससे उसकी गतिविधियों पर असर पड़ा. प्रीति ने शुरुआत में मेरठ में प्रशिक्षण लिया और फिर सिंथेटिक ट्रैक पर प्रशिक्षण लेने के लिए नई दिल्ली चली गईं और इससे बहुत फर्क पड़ा.

वहीं भारत के मनीष नरवाल ने शुक्रवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्टैंडिंग एसएच1 में रजत के साथ लगातार दूसरे पैरालिंपिक में पदक जीता. 22 वर्षीय भारतीय शूटर ने धीमी शुरुआत के बाद वापसी की और 234.9 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे. दक्षिण कोरिया के जो जियोंगडु ने कुल 237.4 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि चीन की यांग चाओ ने कांस्य पदक जीता. टोक्यो में पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 में स्वर्ण जीतने के बाद यह उनका दूसरा पैरालंपिक पदक है.

Here are the Updates of Paris 2024 Paralympic Games Day 2

Manish Narwal Won Medla: मनीष ने जीता सिल्वर मेडल

मनीष नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 के फाइनल में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. मनीष ने फाइनल में 234.9 का स्कोर किया है.

Manish Narwal Medal Confirmed

मनीष नरवाल ने मेडल कंफर्म किया...मनीष ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 के फाइनल में भारत के लिए कम से कम ब्रॉन्ज पक्का कर दिया है...मनीष रजत पदक की रेस में चल रहे हैं...

Preethi Pal Won Bronze: प्रीति पाल ने जीता ब्रॉन्ज

भारत की प्रीति पाल ने महिलाओं की  T35 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है.  प्रीति 14.21 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. वह पैरा खेलों में भारत के लिए पदक जीतने वाली पहली धावक हैं. यह आज भारत का तीसरा पदक है.

Paralympics 2024 Live: सुहास सेमीफाइनल में

टोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता सुहास यथिराज और नितेश कुमार ने शु्क्रवार को पैरालंपिक की बैडमिंटन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्रमश: पुरुष एकल एसएल4 और एसएल3 वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. 2007 बैच के आईएएस अधिकारी सुहास ने एसएल4 वर्ग में कोरिया के शिन क्यूंग हवान को दूसरे मैच में 26-24, 21-14 से शिकस्त देकर तीन खिलाड़ियों के ग्रुप ए में शीर्ष पर रहे. 

वहीं नितेश ने चीन के यांग जियानयुआन को 21-5, 21-11 से हराया जिससे वह एसएल3 वर्ग के चार खिलाड़ियों के ग्रुप ए में शीर्ष दो में शामिल रहे. अब वह अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में थाईलैंड की बुनसुन मोंगखोन से भिड़ेंगे. एसलएल4 में ग्रुप के शीर्ष खिलाड़ी जबकि एसएल3 में प्रत्येक दो ग्रुप के शीर्ष दो खिलाड़ी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे.

हालांकि मानसी जोशी और मनोज सरकार के लिए दिन निराशाजनक रहा जिन्हें लगातार दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा जिससे उनकी अपने ग्रुप में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद टूट गई. मानसी को महिला एकल एसएल3 ग्रुप ए के दूसरे मैच में यूक्रेन की ओकसाना कोजयाना से 21-10, 15-21, 21-23 से हार मिली. वह गुरुवार को इंडोनेशिया की कोनिताह इख्तियार से हार गई थीं.

टोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता मनोज को भी ग्रुप ए के दूसरे मैच में बुनसुन से 19-21, 8-21 से पराजय झेलनी पड़ी. वह गुरुवार को हमवतन नितेश से हार गये थे और अब यांग से भिड़ेगे. एसएल4 में वो एथलीट प्रतिस्पर्धा करते हैं जिनके निचले अंग में कमजोरी होती है और जन्हें चलने या दौड़ने में संतुलन की मामूली समस्या होती है. एसएल 3 खिलाड़ियों के शरीर के एक हिस्से में विकृति होती है.

वहीं गुरुवार रात को नितेश और तुलसीमति मुरूगेसन को मिश्रित युगल ( एसएल 3 . एसयू 5) के ग्रुप चरण के दूसरे मैच में इंडोनेशिया के रामदानी हिकमात और ओकटिला लियानी रत्री की जोड़ी से 15-21, 8-21 से हार मिली. सुहास यथिराज और पलक कोहली की जोड़ी को भी ग्रुप ए के दूसरे मिश्रित युगल में फ्रांस के लुकास मजूर और फॉस्टिन नोएल से 15-21, 9-21 से पराजय का सामना करना पड़ा. एसयू 5 खिलाड़ियों के शरीर के ऊपरी हिस्से में विकृति होती है.

Para Archery Live: सरिता अगले दौर में

भारत की सरिता ने महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा के शुरुआती दौर में मलेशिया की जलील नूर जन्नतन अब्दुल के खिलाफ जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.सरिता ने 138-124 के स्कोर से जीत दर्ज की है.

Para Shooting Live: मनीष नरवाल फाइनल में

भारत के पैरा शूटर मनीष नरवाल P1 पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में पांचवें स्थान पर रहे और उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. मनीष नरवाल ने क्वालीफिकेशन के दौरान कुल 565 का स्कोर किया. मनीष ने 97, 91, 91, 97, 93 और 96 का स्कोर किया है. इस स्पर्धा में भारत के दूसरे शूटर रुद्रांश खंडेलवाल एक अंक से फाइनल के लिए क्वालीफिाई करने से चूक गए. रुद्रांश खंडेलवाल ने 95, 95, 90, 92, 95 और 94 का टारगेट हिट किया. उनका कुल स्कोर 561 का रहा. बता दें, सातवें और आठवें स्थान पर मौजूद खिलाड़ियों ने 562 का स्कोर किया.

Para Table Tennis Live: भाविनाबेन और सोनलबेन हारीं

भारत की भाविनाबेन पटेल  और सोनलबेन पटेल की जोड़ी को महिलाओं की डब्ल्स WD10 स्पर्धा के क्वार्टरफ़ाइनल में कोरियाई जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.  जंग यंग ए और मून सुंगये ने भारतीय जोड़ी को 3-1 से हराया है. कोरियाई जोड़ी ने 11-5, 11-6, 9-11, 11-6 से जीत दर्ज की है.

Para Athletics Women's Discus Throw F55 Final: साक्षी पदक की रेस से बाहर

महिलाओं की 100 मीटर डिस्कस थ्रो F55 स्पर्धा में भारत की साक्षी कसाना सातवें स्थान पर चल रही हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 21.49 का रहा, जो उनके पांचवें प्रयास में आया है, जबकि भारत की दूसरी खिलाड़ी ज्योति करम का अभी  सर्वश्रेष्ठ थ्रो 20.22 का रहा, जो उनके छठे प्रयास में आया है. दोनों ही फाइनल राउंड में पदक की दौड़ से बाहर हैं.

Para Badminton Live: सुहास यतिराज जीते

पैरा बैडमिंटन में पुरुष एकल में SL4 कैटेगरी में ग्रुप ए मैच में शिन क्यूंग ह्वान के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की है. सुहास ने पहला गेम 26-24 से अपने नाम किया जबकि दूसरा गेम उन्होंने 21-14 से अपने नाम किया.

Para Badminton Live: नितेश कुमार जीते

पैरा बैडमिंटन में नितेश कुमार ने पुरुष एकल SL3 ग्रुप स्टेज मैच में जियानयुआन यांग के खिलाफ 2-0 की जीत दर्ज की है. नितेश कुमार ने चीन के यांग को पहले गेम में 21-5 और दूसरे गेम में 21-11 से हराया.

Para Badminton Live: मनोज सरकार हारे

मनोज सरकार को पुरुष एकल SL3 ग्रुप स्टेज मैच में थाईलैंड के मोंगखोन बनसुन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. मनोज सरकार को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है. मनोज को पहले गेम में 19-21 और दूसरे गेम में 8-21 से हार का सामना करना पड़ा है.

Para Badminton Live: मानसी जोशी को मिली हार

मानसी गिरीशचंद्र जोशी को महिलाओं की SL3 ग्रुप ए मैच में यूक्रेन की ओक्साना कोज़्याना के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है. मानसी जोशी ने पहला गेम 21-10 से जीता था, जबकि दूसरे गेम में उन्हें 15-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि तीसरे गेम में 21-23 से हार का सामना करना पड़ा.

Paralympics 2024 LIVE: भारत को मिले दो मेडल

भारत के लिए अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने मेडल जीते हैं. अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल SH1 स्पर्धा में गोल्ड अपने नाम किया है जबकि मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. अवनी लेखरा ने पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड अपने नाम किया है. फाइनल में अवनी ने 249.7 का स्कोर किया है, जबकि मोना अग्रवाल ने 228.7 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज अपने नाम किया है.

Paris 2024 Paralympics LIVE Updates: ऐसी है अवनी की कहानी

20 फरवरी, 2012 को अवनी लेखरा कभी याद नहीं रखना चाहेंगी. उनका परिवार जयपुर से राजस्थान के धौलपुर जा रहा था, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी क्षतिग्रस्त हो गई और कमर के नीचे का हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया. उस समय की 10 वर्षीय लड़की को उस दिन घर पर ही रहना था, लेकिन उसने साथ जाने पर जोर दिया क्योंकि वह स्कूल में एक डांस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती थी. 

दुर्घटना के बाद, वह दो साल तक घर पर ही रही. इस दौरान वो किसी से बात भी करना पंसद नहीं करती थीं. इस दुर्घटना के बाद अवनी को सबसे पहले कैसे बैठा जाए यह सीखना पड़ा. इस दुर्घटना के दो साल बाद अवनी ने व्हीलचेयर पर स्कूल जाना शुरू किया था और यह उनके लिए एक नया अनुभव था.

उनके पिता प्रवीण ने उन्हें निशानेबाजी से परिचित कराया, लेकिन लेखरा को इस खेल में कोई दिलचस्पी नहीं थी और उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उनके पास राइफल पकड़ने की शारीरिक ताकत नहीं थी, उनके पास अपनी राइफल या खेल के लिए उचित व्हीलचेयर नहीं थी, और महत्वपूर्ण बात यह है कि कोई पैरा शूटिंग कोच नहीं था.

यही वह समय था जब उन्होंने अभिनव बिंद्रा की आत्मकथा, ए शॉट एट हिस्ट्री: माई ऑब्सेसिव जर्नी टू ओलंपिक गोल्ड पढ़ी और भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता से प्रेरित हुईं.

Avani Lekhara and Mona Agarwal Live: अवनी दूसरे और मोना पांचवें स्थान पर रहीं

टोक्यो खेलों की स्वर्ण पदक विजेता शीर्ष भारतीय निशानेबाज अवनी लेखरा शुक्रवार को पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल (एसएच1) के क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में सफल रही. पिछले एक साल से शानदार लय में चल रही हमवतन मोना अग्रवाल ने भी पांचवें स्थान पर रहते हुए आठ निशानेबाजों के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. इससे भारत के पास प्रतियोगिता में दो पदक जीतने का मौका है. गत चैंपियन अवनी ने 625.8 का स्कोर किया और वह इरिना शचेतनिक से पीछे रहीं। इरिना ने 627.5 के स्कोर के साथ पैरालंपिक क्वालिफिकेशन दौर में नया रिकॉर्ड कायम किया. अपने पहले पैरालंपिक में प्रतिस्पर्धा कर रही दो बार की विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता मोना ने 623.1 का स्कोर किया. 

अवनी तीन साल पहले तोक्यो पैरालंपिक में एसएच1 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने के बाद देश की सबसे अधिक सुर्खियां बटोरने वाली पैरा खिलाड़ी बनी थी. उन्होंने तोक्यो पैरालंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण और 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में कांस्य पदक जीता था. कार दुर्घटना में शरीर के निचले हिस्से में गंभीर चोट के बाद से अवनी व्हीलचेयर का इस्तेमाल करती है. निशानेबाजी में एसएच1 श्रेणी में ऐसे निशानेबाज शामिल होते हैं जिनकी बांहों, निचले धड़, पैरों की गति प्रभावित होती है या उनके हाथ या पैर में विकार होता है.

Paris 2024 Paralympics LIVE: भारत को अवनी से पदक की उम्मीद

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...भारत को आज निशानेबाज अवनी लेखरा से पदक की उम्मीद होगी. भारत आज कम से कम चार पदक अपने नाम करना चाहेगा. भारत के लिए आज बड़ा दिन है. पहला के लिए पहला दिन शानदार बीता था और कई खिलाड़ियों ने जीत के साथ आगाज किया था.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Paris Paralympics 2024: अवनी और मोना ने 10 मीटर एयर राइफल फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
Paralympics 2024, Day 2: भारत को मिला दिन का चौथा पदक, शूटर मनीष नरवाल ने जीता सिल्वर
Paris Paralympics 2024: Avani Lekhara becomes first Indian woman to win two gold medals at Paralympics
Next Article
Avani Lekhara: 11 साल की उम्र में हुआ एक्सिडेंट, दो साल रहीं बिस्तर पर, अब पेरिस में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com